Char Dham Yatra 2025: चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया है. केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यह यात्रा दुर्गम पहाड़ी इलाकों से होकर गुजरती है. इस यात्रा में हर साल लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं और पवित्र धामों के दर्शन करते हैं. लिहाजा प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए हफ्तों पहले से व्यवस्थाएं करता है. साथ ही दिशा-निर्देश भी जारी करता है. इस साल की चारधाम यात्रा को लेकर भी उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने गाइडलाइंस जारी कर दी हैं.
यह भी पढ़ें: इस पहाड़ी पर गिरी थी माता सती की योनि, आज भी देवी मां को आता है मासिक धर्म, 3 दिन के लिए लाल हो जाता है नदी का पानी
सुबह साढ़े 10 बजे खुलेंगे कपाट
चारधाम यात्रा में पहले यमुनोत्री-गंगोत्री के दर्शन होते हैं. इसके बाद केदारनाथ धाम और फिर आखिर में बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलते हैं. इस साल यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट 30 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे खोले जाएंगे. वहीं, केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को सुबह 7 बजे से भक्तों के लिए खोले जाएंगे. इसके बाद बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खोले जाएंगे. 30 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के लिए अभी से भक्तों और तीर्थयात्रा पर जाने वालों में भारी उत्साह है.
यह भी पढ़ें: 28 अप्रैल से 5 राशि वालों की कमाई बढ़ाएंगे 'शनि', खोलना पड़ जाएगा नया बैंक अकाउंट!
चारधाम यात्रा के लिए गाइडलाइंस
चारधाम यात्रा के लिए इस बार रिकॉर्ड स्तर पर रजिस्ट्रेशन हुए हैं. लिहाजा इस बार रिकॉर्ड संख्या में भक्तों के चारधाम यात्रा पर आने की संभावना है. चूंकि इस यात्रा के सभी चारों धाम 2700 मीटर से अधिक ऊंचाई पर स्थित हैं, इस कारण से यहां बहुत ज्यादा ठंड रहती है, इसके अलावा ऑक्सीजन की कमी, UV रेडिएशन और कम हवा का दबाव भी रहता है, जिससे यात्रियों पर स्वास्थ्य जोखिम बना रहता है. इसी को देखते हुए उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने यात्रियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
- यात्रा को अच्छी तरह पूरा करने के लिए और भीड़ से बचने के लिए कम से कम 7 दिन की यात्रा की योजना बनाएं.
- ट्रैकिंग के दौरान हर घंटे या दो घंटे में ब्रेक लें.
- चारधाम यात्रा पर जाने से पहले अभी से रोजाना ब्रीदिंग एक्सरसाइज करें. साथ ही कुछ देर वॉक करें.
- जिन लोगों की उम्र 55 वर्ष से अधिक है या जो लोग बीमार हैं वे पहले अपना फिटनेस टेस्ट कराएं.
- यात्रा के लिए अपने साथ गर्म कपड़े, रेनकोट, जरूरी दवाइयां, पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर आदि जरूर लेकर आएं.
यह भी पढ़ें: अक्षय तृतीया पर धन बरसाएंगी मां लक्ष्मी, 5 राशि वालों को होगा बंपर लाभ, मिलेगा राजा जैसा जीवन
चारधाम यात्रा की पूजा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
जो लोग चारधाम यात्रा पर नहीं जा पा रहे हैं लेकिन घर बैठे दर्शन पुण्य लाभ लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन पूजा करवा सकते हैं. ऑनलाइन पूजा के लिए रजिस्ट्रेशन 10 अप्रैल से शुरू हो चुका है. इसके लिए वे बद्री केदार मंदिर समिति की वेबसाइट https://badrinathkedarath.gov.in पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग करवाएं. ऑनलाइन पूजा करवाने वाले श्रद्धालुओं को उनके दिए गए पते पर केदारनाथ और बदरीनाथ धाम का प्रसाद भी भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें: हमेशा आपके ही घर में वास करें मां लक्ष्मी? तुलसी के पास रख दें ये चीज, दोनों हाथों से लुटाने पर भी कम नहीं होगा धन