Copper Astro Tips: हर इंसान के जीवन में कभी न कभी परेशानियां आती हैं. ज्योतिष शास्त्र में ऐसी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए कई आसान और चमत्कारी उपाय बताए गए हैं. इन्हीं में से एक है तांबे के कलश का प्रयोग, जो जीवन में सुख-समृद्धि और शांति लाने में मदद करता है. अगर ये उपाय सही तरीके से किए जाएं तो जीवन में आ रही रुकावटें दूर हो सकती हैं और खुशियों का आगमन होता है. आइए जानते हैं तांबे के लोटे का चमत्कारिक उपाय.
आर्थिक तंगी होगी दूर
अगर कड़ी मेहनत के बावजूद भी आर्थिक तंगी बनी हुई है, तो सुबह-सुबह तांबे के कलश में जल भरकर सूर्य देव को अर्घ्य दें. ऐसा करने से आर्थिक संकट दूर होने लगते हैं और व्यापार या नौकरी में लाभ मिलने लगता है.
रुके हुए काम होंगे पूरे
अगर आपके काम बार-बार रुक जाते हैं या मेहनत का फल नहीं मिल रहा, तो रात में सोने से पहले तांबे के कलश में पानी भरें और उसमें एक चुटकी सिंदूर डाल दें. अगली सुबह इस जल को तुलसी के पौधे में अर्पित करें. यह उपाय आपके अधूरे काम पूरे कराने में मदद करेगा.
निगेटिव एनर्जी होगी दूर
अगर घर का माहौल नकारात्मक हो गया है या किसी कारण से अशांति बनी रहती है, तो रात को सोते समय तांबे के कलश में जल भरकर उसे सिरहाने रख दें. सुबह उठकर इस जल को किसी पौधे में डाल दें. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होने लगेगी और सकारात्मक माहौल बनेगा.
घर से कलह-क्लेश होगा शांत
घर में लगातार तनाव या विवाद हो रहे हैं तो तांबे के कलश में जल, थोड़ी सी सिंदूर और कुछ चावल डालकर सूर्य देव को अर्पित करें. यह उपाय घर में शांति और सौहार्द बनाए रखने में सहायक होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)