Dhan Prapti Ke Upay: धन प्राप्ति की इच्छा कर किसी की होती और इसके लिए व्यक्ति मेहनत भी करता है लेकिन हर किसी की मेहनत रंग लाए ये कतई जरूरी नहीं. ऐसी स्थिति में अगर धन प्राप्ति के उपाय नियम अनुसार किया जाए तो सकारात्मक परिणाम देखे जा सकते हैं. रुके हुए पैसे पाने हों या फिर घर में सुख समृद्धि चाहिए, कुछ उपायों को करके शुभ परिणाम पाया जा सकता है. आइए इन उपायों के बारे में विस्तार से जानें.
रुका धन पाने के लिए उपाय
रुका हुआ या फंसा हुआ पैसा पाने के लिए आप सुबह जल्द उठ जाएं और स्नान कर जल में 5 गुलाब के फूल डालकर सूर्य को अर्ध्य दें. इसके साथ ही सूर्यदेव से समस्या खत्म करने की प्रार्थना करें. अटका हुआ पैसा मिल सकेगा. शुक्ल पक्ष के किसी भी सोमवार से इस उपाय को शुरू कर लगातार 21 दिनों करने से विशेष परिणाम मिल सकेत हैं.
सुख-समृद्धि के लिए उपाय
घर में सुख-समृद्धि का वास हो इसके लिए सुबह सवेरे उठकर मां तुलसी को जल चढ़ाएं और पौधे के सामने गाय के शुद्ध घी का दीपक जलाएं. इसके साथ ही एक मंत्र का जाप करें, मंत्र है- गं गणपतये नम: , इस उपाय को करने से घर में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है. गृह क्लेश नहीं होता है.
माता महालक्ष्मी की विशेष कृपा के लिए उपाय
शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी को अगर कमल का फूल चढ़ाएं, लाल रंग की चुनरी अर्पित करें और खुद भी लाल रंग के वस्त्र धारण करें तो आकस्मिक धन प्राप्ति के योग बनते हैं. इस उपाय को करने से धन प्राप्ति तो होती ही है साथ ही माता महालक्ष्मी की साधक के घर पर विशेष कृपा बनी रहती है.
सफलता के लिए उपाय
किसी भी बुधवार को अगर सुबह उठकर सूर्य की ओर मुख करके नमस्कार करें तो काम सफल होते हैं. सूर्य को नमस्कार करने के बाद कच्चा सूत लेकर एक मंत्र का जाप करते हुए सात गांठ बांधते जाएं. अब सूत को ताबीज में भरकर पहनें. ध्यान रहे कि हर बुधवार को इस ताबीज की पूजा करें और फिर से पहन लें. सफलता के रास्तें खुलेंगे.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- उस असुर की कथा जिसके कर्मों ने उसे देवता बना दिया, जानें कौन सी है वो जगह जहां पिंडदान करने से स्वर्ग जाते हैं पितृ