trendingNow12496046
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Diwali 2024: दिवाली के मौके पर पृथ्वी का भ्रमण करती हैं मां लक्ष्मी, जानिए कैसे होगी धन-यश की प्राप्ति

Diwali 2024: दिवाली के मौके पर मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है. कहा तो यह भी जाता है कि दिवाली के मौके पर मां लक्ष्मी पृथ्वी का भ्रमण करती हैं और उनके भक्त तो भी उनसे मांगते हैं उसको पूरा करती है. 

Diwali 2024: दिवाली के मौके पर पृथ्वी का भ्रमण करती हैं मां लक्ष्मी, जानिए कैसे होगी धन-यश की प्राप्ति
Tahir Kamran|Updated: Oct 31, 2024, 05:11 PM IST
Share

Diwali 2024: आज पूरा भारत दिवाली का त्योहार मना रहा है. इस दिन देश की लगभग हर गली मुहल्ले सजे हुए हैं. साथ ही मंदिरों को भी दुल्हन की तरह सजाया हुआ है. शाम होते ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ शुरू हो गई है. इस दिन लोग मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा भी करते हैं. कहा जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी अपने भक्तों को धन संपन्नता का वरदान देती हैं इसलिए यह दिन उनकी पूजे के लिए खास है. तो चलिए जानते हैं फिर लक्ष्मी गणेश की पूजा कितनी लाभदायक होती है.

मां लक्ष्मी की पूजा खास तौर पर धन, समृद्धि और भाग्य के लिए की जाती है. भारतीय संस्कृति में लक्ष्मी को धन ऐश्वर्य, सुख और समृद्धि की देवी माना जाता है. उनका संबंध खास तौर पर धन के स्रोतों जैसे कि व्यापार और कृषि से होता है.ज्योतिष की तरफ नजर डालें तो मां लक्ष्मी का संबंध शुक्र गृह से जोड़ा जाता है. कहा जाता है कि मां लक्ष्मी के साथ गणेश जी की पूजा करने से धन और बुद्धि की प्राप्ति होती है.

पृथ्वी का करती हैं भ्रमण:

हालांकि शास्त्रों में यह भी कहा गया है कि मां लक्ष्मी जी की पूजा करने से ना सिर्फ धन बल्कि यश की प्राप्ति भी होती है. साथ ही मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने से इनकी उपासना से दांपत्य जीवन भी बेहतर होता है. कहा जाता है कि दिवाली की रात मां लक्ष्मी पृथ्वी का भ्रमण भी करती हैं. ऐसे में अगर कोई इस रात को लक्ष्मी जी की पूजा करते हुए कुछ मांगता है तो मां उसे स्वीकार करती हैं.

कब होती है मां लक्ष्मी की पूजा:

लक्ष्मी पूजा का आयोजन विशेष अवसरों पर किया जाता है, जैसे दीपावली, जहां उन्हें घरों में आमंत्रित करने का प्रयास किया जाता है. यह पूजा केवल आर्थिक समृद्धि के लिए नहीं, बल्कि मानसिक शांति और सकारात्मकता को आकर्षित करने के लिए भी की जाती है. पूजा की विधि में आमतौर पर लक्ष्मी की प्रतिमा या चित्र की स्थापना, उनके लिए दीप जलाना, फूल, फल, मिठाइयाँ अर्पित करना और विशेष मंत्रों का उच्चारण शामिल होता है. इस प्रक्रिया के माध्यम से भक्त देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं.

Read More
{}{}