Sleeping Vastu Mistakes: अक्सर जाने-अनजाने लोग घर में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे मां लक्ष्मी रुष्ट होकर घर से चली जाती हैं. वास्तु में ऐसी कई गलतियों का उल्लेख मिलता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, सोते वक्त बिस्तर के नीचे कुछ खास चीजें रखना वर्जित हैं. तकिए या बिस्तर के नीचे रखी ये चीजें आर्थिक तंगी का कारण बन सकती हैं. ज्योतिष शास्त्र के जानकार बताते हैं कि बिस्तर या तकिए के नीचे पैसे समेत 2 चीजों को रखने से घर से मां लक्ष्मी चली जाती हैं. आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में.
पर्स
वास्तु शास्त्र के जानकारों का कहना है कि सोते वक्त पैसा-पर्स तकिए या बिस्तर के नीचे रखकर नहीं सोना चाहिए. ऐसा करना बहुत अशुभ होता है. इससे धन की देवी मां लक्ष्मी रुष्ट होती हैं और धन की आवक प्रभावित होने लगती है. ऐसे लोग आर्थिक मोर्चे पर हमेशा तंगहाल रहते हैं.
आभूषण
सोने-चांदी के आभूषण या कीमती चीजों को भी सिरहाने दबाकर नहीं होना चाहिए. इससे जीवन में अशुभता और बाधाएं बढ़ती हैं. सोने-चांदी के आभूषणों को हमेशा तिजोरी या उचित स्थान पर ही रखना चाहिए. ताकि मां लक्ष्मी और धन कुबेर की कृपा हमेशा आप पर बनी रहे.
चाबियां
तकिए या बिस्तर के नीचे कभी भी घर, वाहन या तिजोरी की चाबियां रखकर नहीं सोना चाहिए. ऐसा करना अच्छा नहीं माना जाता है. पौराणिक मान्यता है कि बिस्तर के नीचे चाबी रखकर सोने से परिवार में आर्थिक संकट आ सकता है. इंसान पाई-पाई को मोहताज हो सकता है.
सिरहाना हमेशा दक्षिण या पूर्व दिशा में रखें
वास्तु के अनुसार, जब आप सोते हैं तो आपका सिर दक्षिण या पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए. इससे रक्त संचार सही रहता है और नींद अच्छी आती है. उत्तर दिशा की ओर सिर रखकर सोना अशुभ माना जाता है, इससे मानसिक तनाव और बेचैनी हो सकती है.
बिस्तर के नीचे खाली जगह रखें या साफ-सुथरा रखें
बिस्तर के नीचे फालतू सामान या कबाड़ जमा न करें. इससे नकारात्मक ऊर्जा बनती है और मानसिक शांति में बाधा आती है. अगर स्टोरेज बेड हो, तो उसमें भी साफ-सफाई रखें और बेवजह की चीजें न रखें.
बिस्तर की स्थिति कमरे के दरवाजे के ठीक सामने न हो
बिस्तर को दरवाजे के सीधे सामने रखने से ऊर्जा का संतुलन बिगड़ता है और व्यक्ति को बेचैनी महसूस हो सकती है. बेहतर है कि बिस्तर ऐसे रखा जाए कि दरवाजा दिखे लेकिन उस सीधी रेखा में न हो.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)