trendingNow12789502
Hindi News >>धर्म
Advertisement

घर में इन 3 जगहों पर भूलकर भी ना रखें पैसे, बढ़ने लगेगा कर्ज का बोझ; घटेगी आमदनी

Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र में धन को रखने के लिए भी खास दिशा का जिक्र है. वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि घर में गलत जगह पर पैसा रखने से आर्थिक संकट गहराने लगता है. आइए जानते हैं कि घर में किन 3 जगहों पर पैसे नहीं रखने चाहिए. 

घर में इन 3 जगहों पर भूलकर भी ना रखें पैसे, बढ़ने लगेगा कर्ज का बोझ; घटेगी आमदनी
Dipesh Thakur|Updated: Jun 06, 2025, 01:20 PM IST
Share

Vastu Shastra: खुशहाल और समृद्ध जीवन की चाहत हर किसी की होती है, लेकिन कई बार मेहनत के बावजूद भी धन नहीं टिकता है. ऐसे में वास्तु के नियमों का पालन करने ये समस्याएं दूर हो सकती हैं. मान्यता है  कि इन नियमों को जीवन में अपनाने से धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन की कमी नहीं होने देती हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कुछ ऐसी जगहें होती हैं जहा भूलकर भी धन या तिजोरी हीं रखना चाहिए. ऐसा करने से न सर्फ आर्थिक तंगी बढ़ती है, बल्कि मां लक्ष्मी की कृपा भी आपसे दूर हो सकती हैं. अगर आप भी इस तरह की समस्या से जूझ रहे हैं, तो घर में 3 जगहों पर भूलकर भी ना रखें. 

दक्षिण दिशा में न रखें धन

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, दक्षिण दिशा यम की दिशा होती है. इस दिशा में धन रखने से दरिद्रता, कर्ज और पैसों की किल्लत बनी रहती है. अनेक प्रकार के आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ता है. कर्ज का संकट गहराने लगता है. 

अंधेरे में न रखें तिजोरी 

घर की तिजोरी या जहां आप पैसे रखते हैं, वह स्थान हमेशा साफ और रोशनी वाला होना चाहिए. अंधेरे स्थान पर तिजोरी रखने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और धन संचय में रुकावट आती है.

बाथरूम के पास न रखें तिजोरी

तिजोरी को कभी भी बाथरूम या वॉशरूम के पा नही रखना चाहिए. यह स्थान गंदगी और नकारात्मकता का प्रतीक होता है, जिसस घर में पैसे टिकते नहीं और कार्यों में बाधाएं आने लगती हैं. 

इस दिशा में रखें धन

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की तिजोरी उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में होनी चाहिए. यहां सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. इससे धन की कमी और आर्थिक तंगी दूर हो सकती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}