trendingNow12770099
Hindi News >>धर्म
Advertisement

तीसरे बड़े मंगल पर करें इन चीजों का दान, हनुमान जी की कृपा से होगी खूब बरकत

Bada Mangal 2025 Daan: हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल तीसरा बड़ा मंगल 27 मई 2025 को पड़ रहा है. इस खास मौके पर कुछ विशेष चीजों का दान करना बेहद शुभ और फलदायी माना गया है.

तीसरे बड़े मंगल पर करें इन चीजों का दान, हनुमान जी की कृपा से होगी खूब बरकत
Dipesh Thakur|Updated: May 23, 2025, 02:49 PM IST
Share

Bada Mangal 2025 Daan: बड़ा मंगल हिंदू धर्म में हनुमान जी को समर्पित एक विशेष पर्व है, जो ज्येष्ठ माह के मंगलवारों में मनाया जाता है. इसे कई स्थानों पर 'बुढ़वा मंगल' भी कहा जाता है. मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की विशेष पूजा और दान-पुण्य करने से जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं और भक्तों को बल, बुद्धि और विजय का आशीर्वाद प्राप्त होता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल तीसरा बड़ा मंगल 27 मई 2025 को पड़ रहा है. इस खास मौके पर कुछ विशेष चीजों का दान करना बेहद शुभ और फलदायी माना गया है. आइए जानते हैं उन वस्तुओं के बारे में, जिनका दान करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं.

चोला का दान संकटों से मुक्ति का उपाय

हनुमान जी को लाल चोला अत्यंत प्रिय है. तीसरे बड़े मंगल पर उन्हें लाल चोला अर्पित करना विशेष पुण्यदायक माना गया है. इस दिन मंदिर में जाकर बजरंगबली को सिंदूर-चोला चढ़ाएं. साथ ही गरीबों और ज़रूरतमंदों को लाल वस्त्र दान करें. इससे जीवन की बाधाएं दूर होती हैं और कार्यों में सफलता मिलती है.

गुड़ का दान

हनुमान जी को मीठा अति प्रिय है और गुड़ का दान करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है. किसी मंदिर या ज़रूरतमंद को गुड़ या गुड़ से बनी मिठाई का दान करें. इससे पारिवारिक और सामाजिक रिश्तों में मधुरता आती है और मानसिक शांति बनी रहती है.

गदा का प्रतीक दान

गदा हनुमान जी का प्रमुख शस्त्र है और साहस और शक्ति का प्रतीक भी. प्रतीकात्मक रूप से लघु गदा का दान या मंदिर में चढ़ावा साहस और आत्मबल बढ़ाने वाला होता है. इससे जीवन की चुनौतियों से लड़ने का बल मिलता है.

सिंदूर का दान- सौभाग्य और शुभता के लिए

हनुमान जी को सिंदूर अर्पण करने की परंपरा बहुत प्राचीन है. तीसरे बड़े मंगल पर सिंदूर का दान करना सौभाग्य और स्वास्थ्य लाभ देने वाला माना जाता है. इससे घर में सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}