trendingNow12548271
Hindi News >>धर्म
Advertisement

किस्मत बदलने का संकेत है सपने में इन 3 जीवों का दिखना, होगा अकूत धन लाभ!

Dream Interpretation: स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में कुछ जीवों का लगातार दिखना बेहद शुभ और लाभकारी संकेत देता है. ऐसे सपने इस बात का भी संकेत देते हैं कि निकट भविष्य में किस्मत पलटने वाली है. 

किस्मत बदलने का संकेत है सपने में इन 3 जीवों का दिखना, होगा अकूत धन लाभ!
Dipesh Thakur|Updated: Dec 07, 2024, 04:53 PM IST
Share

Dream Interpretation: ड्रीम ऐस्ट्रोलॉजी में सपने से जुड़े कास संकेतों के बारे में बताया गया है. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, इंसान सपने में जिन चीजों को देखता है उनके संकेत अलग-अलग होते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में किसी जीव का दिखना अत्यंत शुभ संकेत देता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर कोई जीव कुछ दिनों से लगातार दिखाई दे रहे हैं तो यह इस बात का पूर्व संकेत देता है कि आने निकट भविष्य में आपकी किस्मत चमकने वाली है. आइए जानते हैं कि सपने में किन चीजों को देखना शुभ संकेत देता है. 

सपने में हाथी दिखाई देना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में हाथी का दिखना काफी शुभ संकेत देता है. सपने में हाथी का दिखना इस बात का पूर्व संकेत देता है कि आने वाले समय में आपका संकट दूर होने वाला है. इसके अलावा ऐसा स्वप्न इस बात की ओर भी इशारा करता है कि आने वाले समय में किसी के जरिए बड़ा धन लाभ होने वाला है. 

सपने में हाथी का दिखना इस बात की ओर भी इशारा करता है कि भविष्य में आपको अपने कारोबार में जबरदस्त तरक्की होने वाली है. इसके अलावा यह स्वप्न इस बात का पूर्व संकेत देता है कि समाज में आपका मान-सम्मा बढ़ने वाला है या कार्यक्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल होने वाली है.

सपने में खरगोश देखना

स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, सपने में खरगोश का दिखना भी एक प्रकार का शुभ संकेत है. यह स्वप्न बेहद शुभ माना गया है. यह स्वप्न इस बात का संकेत देता है कि जीवन में खुशहाली आने वाली है. इसके साथ ही यह स्वप्न इस बात की ओर भी इशारा करता है कि प्रतिष्ठा और यश में वृद्धि होने वाली है. 

सपने में काला नाग दिखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में काला नाग दिखाई देना शुभ संकेत है. सांप से जुड़ा यह स्वप्न धन-दौलत और सुख-समृद्धि में वृद्धि का संकेत देता है. इसके अलावा यह स्वप्न इस बात का भी संकेत देता है कि कोई बड़ी इच्छा पूरी होने वाली है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}