trendingNow12821303
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Astro Tips: शाम के समय इन 4 मंत्रों के जाप जीवन को बनाएंगे सुखी, सौभाग्य में होगी वृद्धि

Evening Mantra: सनातन धर्म में सुबह और शाम घर में पूजा करने और दिया जलाने का विधान है. पूजा-पाठ तथा मंत्र जाप करने से कई परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है. आइए जानें शाम में कौन से मंत्रों का जाप करना चाहिए.

Astro Tips
Astro Tips
Padma Shree Shubham|Updated: Jun 30, 2025, 02:23 PM IST
Share

Powerful Evening Mantra: हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार हर घर में सुबह-शाम भगवान की पूजा अर्चना करनी चाहिए. अगर विस्तृत पूजा करने का समय न भी हो तो सुबह शाम दीया जरूर जलाना चाहिए. इससे घर में सकारात्मकता बनी रहती है. वहीं अगर घर में शाम के समय दीपक जलाकर साथ में कुछ मंत्रों का जाप करें तो इसके अनेक लाभ ले सकेंगे. जैसे शाम के समय विशेष मंत्रों का जाप करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है और भगवान की कृपा से सभी कार्य दिन अंत होने तक सफल हो जाते हैं. आइए शाम के चार प्रभावशाली मंत्रों को जानें. 

शाम के समय इन 4 मंत्रों का जाप माना जाता है फलदायी
इस मंत्र का करें जाप

"कीटा: पतङ्गा: मशका: च वृक्षाः"
"जले स्थले ये निवसन्ति जीवाः"
"दृष्ट्वा प्रदीपं न च जन्म भाजा:"
"सुखिनः भवन्तु श्वपचाः हि विप्रा:।।"

मंत्र का अर्थ है कि- हम यह प्रार्थना करते हैं कि मनुष्‍य, कीट-पतंगे हो, पक्षी, पेड़-पौधे और पृथ्वी या पानी में पाए जाने वाले जीव हों, जो भी जीव इस दीप के दर्शन करें, उसके सभी पाप नष्ट हो जाएं और उसे जन्म-मृत्यु के चक्र से मुक्ति मिलें. उसे सदा सुख प्राप्त हो.

इस मंत्र का करें जाप
"शुभं करोति कल्याणम् आरोग्यम् धनसंपदा।"
"शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपकाय नमोऽस्तुते॥"

मंत्र का अर्थ है- मैं ऐसे दीप की लौ को प्रणाम करता हूँ जो शुभ और कल्याण करती है. जो स्वस्थ रखती है और धन-संपत्ति देती है. जो शत्रु बुद्धि को दूर करती है. 

इस मंत्र का करें जाप
"अन्तर्ज्योतिर्बहिर्ज्योतिः प्रत्यग्ज्योतिः परात्परः।"
"ज्योतिर्ज्योतिः स्वयंज्योतिरात्मज्योतिः शिवोऽस्म्यहम्॥"

मंत्र का अर्थ है कि- संसार में फैले और मेरे बाहर व भीतर के दिव्‍य प्रकाश का मालिक एक ही है. परमात्‍मा सभी प्रकाशपुंजों का स्रोत है. इस दीपक को हर दिन जलाने की मैं शपथ लेता हूं.

इस मंत्र का करें जाप
"दीपो ज्योति परं ब्रह्म दीपो ज्योतिर्जनार्दन:।"
"दीपो हरतु मे पापं संध्यादीप नमोऽस्तुते॥"

मंत्र का अर्थ है कि- शाम के समय जलाए दीपक परम ब्रह्म और सत्पुरुषों को समर्पित है. यह दिया भगवान विष्‍णु को समर्पित है. जो मेरे पाप को नष्ट करेगा, हे संध्या दीपक मैं तुम्हें नमन कर रहा हूं.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Vastu Tips: एक गलती घर में ला सकती है दरिद्रता! मुख्य द्वार पर चुनकर चढ़ाएं रंग, जानें वास्तु अनुसार कौन सा रंग शुभ-अशुभ

और पढ़ें- Lakshmi Mantra: राशि अनुसार करें मां लक्ष्मी के शक्तिशाली मंत्रों का जाप, जातकों को मिलेगी ऐशोआराम की जिंदगी!

Read More
{}{}