trendingNow12675342
Hindi News >>धर्म
Advertisement

ये हैं भगवान विष्‍णु की प्रिय राशियां, अचानक देते हैं बेशुमार धन-दौलत और पूरी दुनिया में शोहरत

Lord Vishnu Favourite Rashi: भगवान विष्‍णु को कुछ राशियों के जातक विशेष तौर पर प्रिय होते हैं. जिसके कारण ये लोग जीवन में खूब सफल और अमीर होते हैं. जानिए भगवान विष्‍णु की प्रिय राशियां कौनसी हैं.

ये हैं भगवान विष्‍णु की प्रिय राशियां, अचानक देते हैं बेशुमार धन-दौलत और पूरी दुनिया में शोहरत
Shraddha Jain|Updated: Mar 10, 2025, 07:51 AM IST
Share

Lord Vishnu Favourite Zodiac Sign: ज्‍योतिष शास्‍त्र में हर राशि के ग्रह स्‍वामी के बारे में बताया गया है. साथ ही हर राशि का संबंध किसी ना किसी देवी-देवता से भी है. जानिए भगवान विष्‍णु की प्रिय राशियां कौनसी हैं, जिन पर वे विशेष कृपा करते हैं. इसके चलते इन राशि के जातकों को कदम-कदम पर किस्‍मत का साथ मिलता है और वे जीवन में कभी ना कभी खूब दौलत-शोहरत पाते हैं.

यह भी पढ़ें: अचानक होगा घाटा, हो सकती है दुर्घटना-बीमारी, 15 दिन राहु-केतु बरपाएंगे 3 राशियों पर कहर

वृषभ राशि

वृषभ राशि भगवान विष्णु की प्रिय राशियों में से एक है. इस राशि के स्वामी ग्रह शुक्र हैं और इन पर मां लक्ष्‍मी की विशेष कृपा रहती है. कह सकते हैं कि वृषभ राशि के जातक उन बेहद भाग्‍यशाली जातकों में से हैं, जिन पर भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी दोनों मेहरबान रहते हैं. इस राशि के लोग मेहनती और प्रभावशाली होते हैं. वहीं भगवान विष्णु की कृपा से इनकी मुश्किलें जल्‍द दूर हो जाती हैं.

यह भी पढ़ें: चंद्र ग्रहण के दिन ग्रहण योग इन राशियों के लिए बेहद शुभ, जमीन से उठाकर आसमान पर बिठा देंगे केतु

कर्क राशि

भगवान विष्णु की सबसे लोकप्रिय राशि है कर्क राशि. कर्क राशि के स्‍वामी चंद्रमा हैं. वहीं भगवान विष्णु की राशि भी कर्क है. इस राशि के जातक मेहनती, जिंदादिल और मानसिक तौर पर बेहद संतुलित होते हैं. ये लोग बड़ी से बड़ी मुश्किल हंसते-हंसते झेल जाते हैं. साथ ही इन्‍हें विष्‍णु जी की कृपा से जीवन में खूब सफलता मिलती है.

यह भी पढ़ें: 5 दिन बाद शुरू होगा 4 राशि वालों का गोल्‍डन टाइम, चंद्र ग्रहण करेगा ऐसा भाग्‍योदय खुद को नहीं होगा यकीन

सिंह राशि

इस राशि के जातकों पर भी भगवान विष्णु की असीम कृपा बनी रहती है. इस राशि के लोगों को कभी भी आर्थिक तंगी नहीं होती है. साथ ही वे जिस भी क्षेत्र में जाएं खूब नाम कमाते हैं.

यह भी पढ़ें: शुक्रवार को मनी प्‍लांट में डाल दें ये एक चीज, तेजी से बढ़ेगा बैंक-बैलेंस

तुला राशि
 

तुला राशि के स्वामी ग्रह शुक्र हैं और यह भी मां लक्ष्‍मी के साथ-साथ भगवान विष्‍णु की प्रिय राशि है. शुक्र न केवल प्रेम का ग्रह है, बल्कि आध्यात्मिक ग्रह भी है.

धनु राशि

धनु राशि के जातकों पर भगवान विष्णु की विशेष कृपा बरसती है. इस राशि के स्वामी खुद देवगुरु बृहस्पति हैं. इस राशि के जातक बेहद बुद्धिमान, सौभाग्‍यशाली और धार्मिक प्रवृत्ति के होते हैं. वे अपने ज्ञान के कारण खूब शोहरत पाते हैं. शिक्षा के क्षेत्र में इन्‍हें खूब ख्‍याति मिलती है.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Read More
{}{}