trendingNow12584251
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Shirdi Sai Baba: नए साल के पहले दिन जम्मू की महिला ने शिरडी साईं बाबा को चढ़ाया 13 लाख का हार

नववर्ष के अवसर पर जम्मू-कश्मीर की मूल निवासी और शिरडी में ही रहने वाली बबीता टीकू और उनके परिवार ने साईं बाबा को 206 ग्राम वजन का सोने का हार अर्पित किया.

Shirdi Sai Baba: नए साल के पहले दिन जम्मू की महिला ने शिरडी साईं बाबा को चढ़ाया 13 लाख का हार
Dipesh Thakur|Updated: Jan 02, 2025, 09:30 AM IST
Share

Shirdi Sai Baba: महाराष्ट्र के शिरडी में श्री साईं बाबा के प्रति देश-विदेश में लाखों भक्तों की गहरी आस्था है. नववर्ष के अवसर पर जम्मू-कश्मीर की मूल निवासी और शिरडी में ही रहने वाली बबीता टीकू और उनके परिवार ने साईं बाबा को 206 ग्राम वजन का सोने का हार अर्पित किया.इस हार की कीमत 13 लाख 30 हजार 348 रुपये है. उन्होंने खूबसूरत कढ़ाई वाला यह हार श्री साईं बाबा के चरणों में अर्पित कर श्री साईं बाबा संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोरक्ष गाडिलकर को सौंप दिया.

 बाबा ने कुछ ऐसा किया कि...

बबीता टीकू ने कहा, "मन में तो यह ख्याल था कि बाबा को मुकुट चढ़ाया जाए, लेकिन मुझे लगता था कि मैं इसके लायक नहीं हूं. मेरी बेटी अब कनाडा चली गई है, और बाबा की कृपा से उसने और मैंने सोचा था कि हम बाबा को मुकुट चढ़ाएंगे. मेरी बेटी ने कहा था कि वह कनाडा में बहुत पैसा कमाएगी और पढ़ाई पूरी करने के बाद हम बाबा को मुकुट चढ़ाएंगे. लेकिन बाबा ने कुछ ऐसा किया कि उसकी कनाडा जाने से पहले ही यहां बाबा के सामने उसका रिश्ता पक्का हो गया."

अब बाबा पर पूरा विश्वास 

उन्होंने आगे कहा, "अब हमें बेटी के लिए कुछ नहीं मांगना है. हम मुकुट के लायक नहीं थे, इसलिए सोचा कि एक छोटा सा हार ही सही. हमने कुछ गहने दिए थे, जो बेटी की शादी के लिए रखे थे, वही बाबा को अर्पित कर दिए. अब बाबा पर पूरा विश्वास है कि वह जो करेंगे, वह हमारे लिए सबसे अच्छा होगा. हमने जो सोचा था, उससे भी बेहतर कुछ वह करेंगे. इसलिए, हमने बाबा को यह अर्पण किया, और हम अब जम्मू-कश्मीर से सही समय का इंतजार कर रहे हैं."

2025 के पहले दिन 2 लाख से ज्यादा भक्तों ने साईं बाबा के दर्शन किए

साईं बाबा संस्थान के सीईओ गोरक्ष गाडिलकर ने कहा, "नए साल के मौके पर लाखों साईं भक्तों ने श्री साईं बाबा के दर्शन किए. हर दिन लाखों लोग साईं बाबा के दर्शन के लिए आते हैं और नए साल की शुरुआत में आज लगभग दो लाख से ज्यादा भक्तों ने साईं बाबा के दर्शन किए. दर्शन के बाद, भक्त बाबा की धूनी में दान करते हैं. बुधवार को जम्मू-कश्मीर के साईं भक्तों ने 206 ग्राम सोने का हार श्री साईं बाबा को अर्पण किया, जिसकी कीमत लगभग 13 लाख रुपये है. यह सब भक्तों ने दिनभर की पूजा अर्चना के बाद साईं बाबा को अर्पित किया."

इनपुट- IANS

Read More
{}{}