Fridge Vastu Niyam In Hindi: घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहे इसके लिए जरूरी है कि वास्तु शास्त्र के नियमों का विशेष ध्यान रखा जाए. ऐसा देखा जाता है कि घरों में फ्रिज के ऊपर जो खाली जगह होता है उस परतरह-तरह की चीजें रख दी जाती है. हालांकि अनजाने में कुछ ऐसी वस्तुएं भी रख दी जाती है जिससे घर वास्तु खराब होने लगता है और फिर घर में तरह तरह की दिक्कते पैदा होने लगती है. घर की हर चीज में एक ऊर्जा होती है जिसका पूरे संचार होता है. हमारे जीवन के सुख और दुख का इन उर्जाओं का गहरा प्रभाव होता है. ऐसे में इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि घर का सामना सही जगह पर ही रखा जाए. इस कड़ी में हम जानेंगे कि कौन सी चीजों को फ्रिज के ऊपर न रखें ताकि पारिवारिक कलह और आर्थिक तंगी से बचा जा सके.
पैसे या कीमती चीजें न रखें
फ्रिज एक अग्नि तत्व की चीज है और अग्नि में सब समाहित हो जाता है. वहीं धन-संपत्ति ठहराव को दिखाता है. ऐसे में पैसे आदि जब फ्रिज के ऊपर रखते हैं तो घर की आर्थिक स्थिरता पर नकारात्मक प्रभाव पडॉने लगता है जिससे आय में कमी और धन खर्च बढ़ जाता है.
फ्रिज के ऊपर दवाइयां न रखें
दवाइयों का सीधा संबंध बीमारियों से है और जब इन्हें फ्रिज के ऊपर रखा जाता है तो घर का माहौल तनावपूर्ण होने लगता है. स्वास्थ्य संबंधी दिक्कते बढ़ जाती हैं और मानसिक रूप से बेचैनी महसूस होने लगती है. शांत और सुरक्षित स्थान पर हवाइयां रखें.
फ्रिज के ऊपर ओवन न रखें
कुछ घरों में माइक्रोवेव या ओवन जैसी चीजें भी फ्रिज के ऊपर ही रख दी जाती है लेकिन ऐसा करने से घर का वास्तु खराब होता और घर में अग्नि तत्व अधिक से अधिक प्रभावी होती है जिससे घर में तनाव की स्थिति बनी रहती है, सदस्यों में गुस्सा बढ़ा रहता है. घर में झगड़ा होता रहता है.
फ्रिज के ऊपर फिश एक्वेरियम न रखें
एक्वेरियम एक जल तत्व की चीज है ऐसे में फ्रिज जैसे अग्नि तत्व वाली चीज पर इसे रखना सही नहीं है. इस तरह उर्जा का टकराव होगा और घर का संतुलन बिगड़ जाएगा. घर में आर्थिक नुकसान होने लगेंगे और तनाव की स्थिति बढ़ी रहेगी. पारिवारिक कलह में बढ़ोतरी होगी. ऐसे में अगर फ्रिज के ऊपर फिश एक्वेरियम न रखें.
फ्रिज के ऊपर पुराने और खराब सामान न रखें
टूटे बर्तन, बेकार के इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि गैरजरूरी चीजें फ्रिज के ऊपर बिल्कुल नहीं रखनी चाहिए. ऐसा करने से नकारात्मकता का प्रवाह पूरे घर में होता है और काम बनते बनते रुक जाते हैं और धन आगमन बाधित होता है. ऐसे में फ्रिज के ऊपर पुराने, टूटे और खराब सामान बिल्कुल नहीं रखना चाहिए.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Diamond Astrology: देखादेखी न पहनें हीरे की अंगूठी, जानें किन राशि वालों के लिए हीरा पहनना अशुभ