Sakat Chauth 2024: आज यानी 29 जनवरी को पूरे देश में सकट चौथ का त्योहार धूमधाम से बनाया जा रहा है. इस दिन सभी माताएं अपनी संतान के लिए व्रत रखती हैं. सकट चौथ को तिलकुटा चौथ, तिल चतुर्थी और माघी चतुर्थी भी कहा जाता है. आज के दिन विधि विधान से गणेश भगवान की पूजा की जाती है. गणेश जी की पूजा करने जीवन के हर संकट और कष्ट दूर हो जाते हैं. सकट चौथ के दिन चंद्रमा को जल चढ़ाकर ही व्रत का पारण किया जाता है. बप्पा को प्रसन्न करने के लिए आज के दिन गणेश जी की आरती करनी चाहिए. यहां पढ़ें गणेश जी की आरती.
गणेश जी की आरती
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥
एक दंत दयावंत, चार भुजा धारी।
माथे सिंदूर सोहे, मूसे की सवारी॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥
पान चढ़े फल चढ़े, और चढ़े मेवा।
लड्डुअन का भोग लगे संत करें सेवा॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥
अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया।
बांझन को पुत्र देत निर्धन को माया॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥
सूर' श्याम शरण आए, सफल कीजे सेवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥
दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी।
कामना को पूर्ण करो जाऊं बलिहारी॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥
पूजा का मुहूर्त
सकट चौथ व्रत की पूजा का मुहूर्त मुहूर्त की शुरुआत आज सुबह 06 बजकर 10 मिनट से हो चुकी है. इसकी समाप्ति कल यानी 30 जनवरी को सुबह 08 बजकर 55 मिनट पर होगा. इस मुहूर्त के दौरान आप गणेश जी की पूजा और आरती कर सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)