Ganesh Pujan Vidhi: सनातन धर्म में गणेश जी को प्रथम पूजनीय माना गया है. किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत गणेश जी के आवाहन, पूजा अर्चन के साथ की जाती है. फिर भले ही वे भूमि पूजन हो या फिर वाहन पूजा या विवाह ही क्यों न हो. कहते हैं कि शादी का पहला निमंत्रण भी भगवान गणेश जी को ही दिया जाता है. शास्त्रों के अनुसार किसी भी काम में गणेश जी की मौजूदगी से वे काम निर्विघ्न पूरे होते हैं और परिवार पर उनका आशीर्वाद बरसता है. जीवन की समस्याएं दूर होती हैं और सुख-समृद्धि का वास होता है.
बता दें कि गणेश चतुर्थी दस दिवसीय उत्सव है जिसमें श्री गणेश की पूजा धूमधाम से की जाती है. भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से चतुर्दशी तक यह पर्व मनाया जाता है. गणेश उत्सव के अवसर पर जीवन की समस्याओं का समाधान करने के लिए कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं, जिससे भगवान श्री गणेश की विशेष कृपा होती है.
सफलता पाने के लिए
बौद्धिक क्षमता और परीक्षा में सफलता पाने के लिए भगवान श्री गणेश जी की पूजा के समय मेधोल्काय स्वाहा मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए.
शांति के लिए
घर में शांति बनाये रखने के लिए गणेश उत्सव के समय स्नान के बाद जल में हल्दी मिलाकर, दूर्वा से घर में जल छिड़कना चाहिए.
बच्चों की सुरक्षा के लिए
गणेश उत्सव पर गोबर के उपले पर कपूर और लौंग की आहुति देकर, बच्चे के लिए प्रार्थना करने से स्वयं भगवान श्री गणेश बच्चों की सुरक्षा करते हैं.
अड़चनें डालने वाले व्यक्ति से बचने के लिए
आपके काम में अड़चन डालने वाले व्यक्ति से बचने के लिए नारियल पर कलावा लपेटकर गणेश जी को अर्पित करना चाहिए.
नौकरी के लिए
आपकी लाख कोशिशों के बाद भी नौकरी नहीं मिल रही है या नौकरी में देरी हो रही है तो भगवान श्री गणेश को शमी पत्र चढ़ाते हुए मंत्र 'ऊँ गं गणपतये नमः का जाप करें.
जीवनसाथी के लिए
उत्तम जीवनसाथी पाने के लिए गणेश जी को 11 मोदक या बेसन के लड्डू का भोग लगाना चाहिए.
बिजनेस बढ़ाने के लिए
गणेश उत्सव पर गणेश मंदिर या पंडाल में घी का दीपक जलाने और हरे मूंग का दान करने से बिजनेस सफल होता है और इसमें लाभ होता है.
बुद्धि और बल प्राप्ति के लिए
श्री गणेश को हल्दी की गांठ अर्पित करने और 'गणेश गायत्री मंत्र' का जप करने से बुद्धि और बल प्राप्ति होती है.
विकास के लिए
'श्री गणेशाय नमः' मंत्र का 5 मिनट जप करने से व्यक्तिगत विकास होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)