Chaturthi Ke Upay: ज्येष्ठ माह का एकंदत संकष्टी चतुर्थी 16 मई 2025, शुक्रवार को रखा जाएगा. हर महीने 2 बार चतुर्थी तिथि आती हैं, इसमें एक को संकष्टी चतुर्थी और दूसरी को विनायक चतुर्थी कहते हैं. 16 मई को ज्येष्ठ माह का संकष्टी चतुर्थी व्रत रखा जाएगा. गणेश चतुर्थी का व्रत रखने, गणपति बप्पा की पूजा करने, उपाय करने से कई लाभ होते हैं. स्टूडेंट्स और करियर में सफलता पाने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए चतुर्थी के कुछ उपाय बेहद कारगर साबित हो सकते हैं. ये उपाय बुद्धिमत्ता, एकाग्रता बढ़ाते हैं, सुख-समृद्धि और तरक्की देते हैं.
यह भी पढ़ें: 30 दिन तक बहकर आएगा पैसा, शुक्र की राशि में 'सूर्य' देंगे राजा जैसी जिंदगी, पढ़ें वृषभ संक्रांति का 12 राशियों पर असर
करियर में सफलता पाने के चतुर्थी के उपाय
एग्जाम में टॉप करने, करियर में सफलता पाने, एकाग्रता-बुद्धिमत्ता बढ़ाने के लिए चतुर्थी के दिन कुछ उपाय कर लें. इससे स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स को उन्नति पाने में खासी मदद मिलती है.
- चतुर्थी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें, फिर भगवान गणेश की प्रतिमा या चित्र के सामने घी का दीपक जलाकर पूजा करें. एकाग्रचित होकर "ऊँ गं गणपतये नमः" मंत्र का 108 बार जाप करें. ऐसा रोजाना कर सकें तो बहुत ही अच्छा है. इससे एकाग्रता बढ़ती है और बुद्धि तेज होती है.
- गणेश जी को दूर्वा घास बेहद प्रिय है. चतुर्थी के दिन गणेश जी को 21 दूर्वा की माला अर्पित करें. मोदक का भोग लगाएं. ऐसा करने से गणेश जी प्रसन्न होते हैं. बाधाएं दूर होती हैं और तरक्की के रास्ते खुलते हैं.
- गणेश चतुर्थी के दिन विद्यार्थी और प्रोफेशनल्स 'गणेश अथर्वशीर्ष' का पाठ करें. नियमित तौर पर यह पाठ करने से स्मरणशक्ति बढ़ती है. विद्यार्थी रोज अथर्वशीर्ष पढ़ें तो एकाग्रता, पॉजिटिविटी बढ़ती है, एग्जाम में अच्छे नंबर आते हैं.
- गणेश जी को सिंदूर अर्पित करें. इससे बाधाएं-रुकावटें दूर होती हैं. तरक्की मिलती है, सुख-सौभाग्य, समृद्धि बढ़ती है.
- पूरी ईमानदारी से अच्छे कर्म करें और गणेश जी की पूजा करें. इससे सकारात्मक सोच रहती है, जातक अच्छा आचरण करते हुए खूब तरक्की पाता है.
यह भी पढ़ें: तांबे का छल्ला पहनने के हैं ढेरों फायदे, 3 राशि वालों को मिलती है बेहिसाब तरक्की, बनते हैं बड़े लीडर
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)