trendingNow12829354
Hindi News >>धर्म
Advertisement

बड़ी से बड़ी मुश्किल से निकाल देंगी गीता की ये बातें, फूलों सी खूबसूरत लगने लगेगी जिंदगी!

Geeta Gyan: भगवान कृष्‍ण द्वारा दिया गया गीता ज्ञान आज भी जीवन में आई हर समस्‍या का हल बताता है. गीता के कुछ उपदेश इतने प्रभावी हैं कि उन पर अमल करके जीवन को सफल, सुंदर और हर दुख से मुक्‍त बनाया जा सकता है. 

बड़ी से बड़ी मुश्किल से निकाल देंगी गीता की ये बातें, फूलों सी खूबसूरत लगने लगेगी जिंदगी!
Shraddha Jain|Updated: Jul 07, 2025, 10:27 AM IST
Share

Gita ke 10 Updesh: श्रीमद्भगवद्गीता में भगवान कृष्ण द्वारा कुरुक्षेत्र में अर्जुन को दिए गए गीता ज्ञान का वर्णन है. गीता के ये उपदेश जीवन को संवारने वाले हैं. जीवन को सही दिशा देने वाले हैं और हर मुश्किल से उबारने वाले हैं. अमृत के समान इन उपदेशों को अपने जीवन में उतारना जीवन को सफल बना देता है. धर्म, कर्म और प्रेम का पाठ पढ़ाने वाली श्रीमद्भगवद्गीता के इन उपदेशों को अपने जीवन में जरूर उतारना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: चांदी का छल्‍ला बदल देता है 5 राशि वालों की किस्‍मत, पहनते ही बढ़ने लगता है धन, शुक्र बढ़ाते हैं खूबसूरती

गीता के उपदेश 

कर्म का फल - हमेशा अपना कर्म करें, अपनी जिम्‍मेदारियों को निभाएं, उसका नतीजा या फल क्‍या होगा, इसकी चिंता ना करें. ऐसा करना आपको तनाव मुक्‍त भी रखेगा और बिना किसी दबाव के अपना 100 प्रतिशत दे पाएंगे. 

सम भाव - सुख हो या दुख, हानि हो या लाभ, जीत हो या हार, हर हाल में खुद को स्थिर रखें. जीवन में जीवन में उतार-चढ़ाव आते ही हैं लेकिन आपकी संतुलिक मानसिक स्थिति आपको इनसे निपटने में मदद करेगी. साथ ही अपना आत्‍मविश्‍वास बनाए रखें, ताकि हर चुनौती को पार कर सकें. 

यह भी पढ़ें: सूर्य-केतु मिलकर खोलेंगे धन का पिटारा! 7 जुलाई से शुरू होगा 3 राशि वालों का गोल्‍डन टाइम, अचानक मिलेगा पैसा

ईश्‍वर पर भरोसा - अच्‍छा हो या बुरा वक्‍त भगवान पर अपना भरोसा अकाट्य बनाए रखें. भगवान आपको कभी गिरने नहीं देंगे. अपना सब कुछ भगवान को अर्पित कर दें और अच्‍छे कर्म करें. 

अहंकार का त्‍याग - अहंकार, ईर्ष्‍या, जलन ऐसी बुराइयां हैं, जो आपको कभी खुश और सुकून में नहीं रहने देंगी. ना आपको सफल होने देंगी. इनका तुरंत त्‍याग कर दें. अपने शत्रु को भी नीचा गिराने की कोशिश ना करें. यह आपको ही नुकसान पहुंचाएगा. 

यह भी पढ़ें: अगले 6 महीने ऐश करेंगे 5 राशि वाले, बाबा वेंगा ने बताई हैं साल 2025 की सबसे लकी राशियां, बन जाएंगे करोड़पति!

ज्ञान -  ज्ञान को जीवन का आधार बनाएं. ज्ञान से ही अज्ञान का नाश होता है. ज्ञान ही आपको हर हाल में मार्ग दिखाता है, अच्‍छे-बुरे में फर्क करना सिखाता है. 
 
समय का सही उपयोग - समय सबसे कीमती चीज है. अपने हर पल को सार्थक बनाएं. गुजरा हुआ समय वापस नहीं आता है और बाद में सिवाए पछतावे के कुछ हाथ नहीं रहता है. 

यह भी पढ़ें: मनी मैग्‍नेट कहलाते हैं ये पौधे, घर में लगाते ही बढ़ने लगता है बैंक बैलेंस, कभी कम नहीं होती दौलत

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Read More
{}{}