trendingNow12748148
Hindi News >>धर्म
Advertisement

घर में भगवान का वास होने पर मिलते हैं ये शुभ संकेत, खुद चलकर आती है धन-दौलत

God Presence in Home: शास्त्रों कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताया गया है, जो कि ये दर्शाते हैं कि घर में भगवान का वास है या नहीं. आइए जानते हैं उन खास संकेतों के बारे में जो घर में भगवान की मौजूदगी का संकेत देते हैं.

घर में भगवान का वास होने पर मिलते हैं ये शुभ संकेत, खुद चलकर आती है धन-दौलत
Dipesh Thakur|Updated: May 08, 2025, 12:23 PM IST
Share

God Presence in Home: सुख-दुख तो जीवन का एक अहम हिस्सा है, लेकिन कुछ लोग अपने जीवन से इतने निराश हो जाते हैं कि उनका भरोसा भगवान से भगवान से ही उठ जाता है. वहीं, हमारे धर्म ग्रंथों में कई ऐसा संकेतों के बारे में बताया गया है जिससे पता चलता है कि हमारे ऊपर भगवान का आशीर्वाद बना हुआ है. ऐसे में चलिए जानते हैं उन शुभ संकेतों के बारे में, जो ये बताते हैं कि घर में भगवान का वास है या नहीं.

सुगंध से जुड़े संकेत

जब घर के मंदिर से अलग सी सुगंध आने लग जाए तो इसका मतलब है कि आपके घर में भगवान का वास है. इसके अलावा लगातार तीन दिनों तक घर से निकलते वक्त अगर नीलकंठ पक्षी दिखाई दे तो इसका मतलब है कि आपके ऊपर भगवान का आशीर्वाद बना हुआ है. सपने में मंदिर या भगवान की मूर्ति दिखाई दे तो समझ लीजिए यह भी एक शुभ संकेत है. 

जीव से जुड़े संकेत

पूजा करते वक्त द्वार पर गाय, बिल्ली, या भिक्षु आ जाए तो इसका मतलब है कि आपके ऊपर भगवान का आशीर्वाद बना हुआ है. कहीं जाते समय रास्ते में घर के बाहर किसी महिला का झाड़ू लगाते हुई दिखना भी एक शुभ संकेत है. अगर आपको सपने में या जागते हुए मंत्रों की ध्वनि सुनाई दे तो यह भी भगवान के होने का संकेत हो सकता है.

सपनों में दिव्य संकेत

घर के किसी सदस्य को देवी-देवता के दर्शन, मंदिर, दीपक, फूल, या धार्मिक घटनाओं के सपने आना भी भगवान की उपस्थिति का संकेत माना जाता है.

तुलसी से जुड़े संकेत

तुलसी को लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. तुलसी का सूखना या हरा-भरा रहना भी घर की आध्यात्मिक स्थिति को दर्शा सकता है. ऐसे में अगर घर में तुलसी का पौधा हरा-भरा है तो यह मां लक्ष्मी की उपस्थिति का संकेत देता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Read More
{}{}