trendingNow12866515
Hindi News >>धर्म
Advertisement

बड़े से बड़े दुख-दर्द को खत्‍म कर देती है हनुमान चालीसा की ये चौपाई! सुबह-शाम कर लें जाप

Hanuman Chalisa most powerful line : हनुमान चालीसा को बेहद शक्तिशाली माना गया है, जिसमें हर दुख, कष्‍ट, बाधा को दूर करने की ताकत है. आज हम इसकी एक ऐसी चौपाई जानते हैं, जिसे दुख-दर्द दूर करने के लिए सबसे शक्तिशाली माना गया है. 

बड़े से बड़े दुख-दर्द को खत्‍म कर देती है हनुमान चालीसा की ये चौपाई! सुबह-शाम कर लें जाप
Shraddha Jain|Updated: Aug 04, 2025, 09:00 AM IST
Share

Most powerful chaupai of Hanuman Chalisa: हनुमान जी को प्रसन्‍न करने और उनकी कृपा पाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करना सबसे अचूक तरीका माना गया है. इसलिए बजरंगबली के भक्‍त रोजाना हनुमान चालीसा जरूर पढ़ते हैं. इसके अलावा कई लोग मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा पढ़ते हैं. मान्‍यता है कि हनुमान चालीसा पढ़ने से हर तरह का दुख, डर, बीमारी, संकट दूर रहते हैं. वैसे तो पूरा हनुमान चालीसा ही बेहद प्रभावी और शक्तिशाली है लेकिन इसमें एक चौपाई ऐसी है तो विशेष तौर पर चमत्‍कारी मानी गई है क्‍योंकि इसका रोजाना सुबह-शाम जाप करने से जीवन के सारे कष्‍ट दूर हो जाते हैं. बीमारियों से राहत मिलती है. साथ ही हनुमान जी महाराज का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है.

यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर शनि-मंगल का ऐसा अद्भुत योग, नोटों के ढेर पर बैठेंगे 3 राशि वाले, पांचों उंगलियां घी में और सिर होगा कढ़ाई में!

हनुमान चालीसा की चमत्‍कारिक चौपाई 

हनुमान चालीसा की ये ताकतवर और चमत्‍कारिक चौपाई है- ''नासे रोग हरे सब पीरा, जो सुमिरे हनुमत बलबीरा.'' इस चौपाई का अर्थ है, ''जो व्‍यक्ति हनुमान जी के नाम का जाप करता है उसके सारे रोग कष्ट दूर हो जाते हैं.''

ऐसे लोग जिन्‍हें कोई बड़ी बीमारी है या जो अक्‍सर बीमार रहते हैं, वे इस चौपाई का जाप जरूर करें. यह चौपाई सेहत के लिए बहुत लाभकारी होती है. बीमारियां दूर करके राहत देती है. इस चौपाई को रोज सुबह पढ़ना आपके कई कष्‍ट दूर करेगा. 

यह भी पढ़ें: 2 अगस्‍त को सूर्य ग्रहण नहीं तो लगा पर अब चंद्र ग्रहण जरूर लगेगा, सूतक काल भी होगा मान्‍य, जान लें तारीख

मानसिक शांति 

हनुमान चालीसा पढ़ने से सिर्फ शारीरिक कष्ट ही नहीं बल्कि मानसिक कष्‍ट भी दूर होता है. व्‍यक्ति नकारात्‍मक विचारों से दूर रहता है. नकारात्मकता शक्तियां या नकारात्‍मक ऊर्जा उसके आस-पास नहीं फटकती है.

कितनी बार जाप करें

इस चौपाई का जाप कम से कम 11, 21, 51 या 108 बार करें. वैसे तो रोज ही इसका जाप करें लेकिन ऐसा संभव ना हो तो मंगलवार और शनिवार को इसका जाप जरूर करें. इससे विशेष प्रभाव पड़ता है. 

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Read More
{}{}