Hanuman Janmotsav 2025 Totka: देश भर में हनुमान जयंती हर्ष और उल्लास के साथ मनाई जा रही है. हनुमान जी के मंदिरों में भक्तों की आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. कहते हैं कि हनुमान जी अपने भक्तों की हर अर्जी स्वीकार करते हैं. इस दिन कभी पूरी नहीं हुई अर्जी भी हनुमान दी स्वीकार करते हैं. हनुमान जन्मोत्सव का अवसर कुंडली के मंगल दोष को दूर करने के लिए भी खास माना गया है. इसके अलावा इस दिन विशेष उपाय करने से कर्ज की समस्या से भी निजात मिल सकती है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि अगर किसी जातक को मंगल दोष है या कर्ज के बोझ तले दबा है तो उसे हनुमान जन्मोत्सव पर क्या करना चाहिए.
मंगल दोष से मुक्ति के लिए क्या करें?
हनुमान जन्मोत्सव पर लाल चीजों का दान करने से सुख, समृद्धि और सौभाग्य में वृद्धि होती है. इसके साथ ही सफलता भी प्राप्त होती है. इसके अलावा जिन लोगों की कुंडली में मंगल ग्रह का दोष है तो उन लोगों को इस दिन मंगल ग्रह से संबंधित पूजा और दान करना चाहिए. ऐसा करने से कुंडली का मंगल अनुकूल रहता है.
मंगल-दोष शांति के लिए क्या दान करें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हनुमान जन्मोत्सव पर मंगल दोश की शांति के लिए लाल रंग का कपड़ा, मसूर की दाल, टमाटर, माचिस, तांबे के बर्तन और गेहूं का दान करना चाहिए. ध्यान रहे कि इस दान को करते वक्ति अपनी सांस अंदर की तरफ रखें, साथ ही शाम के वक्त इन चीजों का दान करें. ऐसा करने से कुंडली का उग्र मंगल शांत होगा.
इच्छा पूर्ति के लिए करें ये काम
हनुमान जयंती पर सवा मीटर लाल कपड़ा में एक जटा वाला नारियल, थोड़ी उड़द की दाल, चावल और पान का पत्ता रखें. इसके बाद इन सब सामग्रियों को बांध लें और मन ही मन अपनी इच्छा बोलकर इन सब को सिरहाने में रखकर सो जाएं. हनुमान जयंती पर स्नान के बाद लाल कपड़े पहनकर किसी हनुमान मंदिर में बजरंगबली को अर्पित कर दें. मान्यता है कि ऐसा करने से मनोकामना पूर्ण होती है. साथ ही कलह, क्लेश इत्यादि से भी मुक्ति मिलेगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)