trendingNow12710766
Hindi News >>धर्म
Advertisement

हनुमान जन्मोत्सव पर बजरंगबली के चरणों में जलाएं खास बाती का दीया, कष्टों से मिलेगी मुक्ति

Hanuman Janmotsav 2025 Diya Upay: हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान जी की विधिवत उपासना से तमाम कष्टों से छुटकारा मिल सकता है. आइए जानते हैं हनुमान जन्मोत्सव पर बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए किस चीज का दीया जलाएं.

हनुमान जन्मोत्सव पर बजरंगबली के चरणों में जलाएं खास बाती का दीया, कष्टों से मिलेगी मुक्ति
Dipesh Thakur|Updated: Apr 09, 2025, 12:45 PM IST
Share

Hanuman Janmotsav 2025 Diya Upay: चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को संपूर्ण देश में हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल 2025 को है. हनुमान जन्मोत्सव का दिन प्रत्येक भक्त के लिए खास होता है. इस दिन हनुमानजी की उपासना से जीवन की तमाम मुश्किलों से छुटकारा पाया जा सकता है. ऐसे में अगर आप भी इस हनुमान जन्मोत्सव बजरंगबली की विशेष कृपा पाना चाहते हैं तो कलावा की बाती से जुड़ा विशेष उपाय जरूर करें. मान्यता है कि इस उपाय को करने से हर प्रकार की मनोकामना जल्द पूरी होती है. 

किस चीज की बनाएं बाती 

कलावा, यानी वह लाल रंग का पवित्र धागा, जो आमतौर पर मंदिरों में पूजा-पाठ के दौरान हाथ में बांधा जाता है सिर्फ एक धागा नहीं, बल्कि श्रद्धा और सुरक्षा का प्रतीक माना जाता है. जब इसी कलावे से दीपक की बत्ती बनाई जाती है और उसे जलाया जाता है, तो यह साधारण दीपक नहीं रहता. माना जाता है कि इस तरह जला दीपक आपकी प्रार्थनाओं को सीधे भगवान हनुमान तक पहुंचा देता है. यह उपाय विशेष रूप से उन लोगों के लिए असरकारक बताया गया है, जो किसी बड़ी मनोकामना को लेकर चिंतित हैं या जिनके जीवन में बार-बार बाधाएं आ रही हैं.

प्रदोष काल में करें यह उपाय

हनुमान जयंती के दिन या किसी भी मंगलवार को सूर्यास्त के बाद, प्रदोष काल में यह उपाय करना सबसे शुभ माना जाता है.

बत्ती बनाएं कलावे से

एक लंबा लाल कलावा लें और उसे धीरे-धीरे मोड़ते हुए बत्ती का आकार दें. इस दौरान मन ही मन अपनी मनोकामना जरूर दोहराएं- मानो आप सीधे प्रभु से संवाद कर रहे हों. 

तेल का हो सही चयन

दीपक में सरसों का तेल या चमेली का तेल भरें. ये दोनों तेल भगवान हनुमान को अत्यंत प्रिय माने जाते हैं.

दीपक की दिशा का रखें ध्यान

दीपक को हमेशा पूर्व दिशा की ओर मुख करके जलाएं. यदि हनुमान जी की प्रतिमा या चित्र दक्षिण दिशा की ओर मुंह किए हो, तो यह और भी अधिक शुभ फलदायी होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}