Hanuman Jayanti 2024: हिन्दू धर्म में हनुमान जी को बजरंग बली, अंजनेय, मारुति, पवन पुत्र समेत कई नामों से जाना जाता है. संकटमोचक की पूजा करने से सुख-समृद्धि का वास होता है और जीवन की मुश्किलें दूर हो जाती हैं. हिन्दू पंचांग के अनुसार चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि के दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था. इस दिन हनुमान जयंती या हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है.
कब है हनुमान जयंती 2024? (Hanuman Jayanti 2024 Date)
पंचांग के अनुसार चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 23 अप्रैल को सुबह 3 बजकर 25 मिनट पर होगी और समापन 24 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 18 मिनट पर होगा. इसके चलते हनुमान जन्मोत्सव 23 अप्रैल को मनाया जाएगा. इस बार हनुमान जयंती मंगलवार के दिन पड़ रही है इस कारण से ये दिन काफी खास होने वाला है.
हनुमान जयंती पर घर लाएं ये चीजें
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जयंती पर कुछ चीजें घर लाना बहुत शुभ माना जाता है. आज हम आपको कुछ चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं.
1. हनुमान जी की मूर्ति
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जन्मोत्सव पर बजरंगबली की मूर्ति या तस्वीर लाना बहुत शुभ माना जाता है. आप हनुमान जी की बैठे हुए या खड़े हुए मुद्रा में मूर्ति ला सकते हैं.
2. सिंदूर
शास्त्रों की मानें तो हनुमान जी को सिंदूर बहुत प्रिय होता है. इस कारण से हनुमान जयंती पर सिंदूर लाना शुभ माना जाता है.
3. लाल रंग की वस्तुएं
हनुमान जी की प्रिय रंग लाल माना जाता है. हनुमान जन्मोत्सव पर आप घर पर लाल रंग की वस्तुएं लेकर आएं
यह भी पढ़ें: हिमाचल में है यमराज का एक ऐसा मंदिर जहां जाने से डरते हैं लोग, कंगना रनौत ने किए दर्शन
4. ध्वज
हनुमान जयंती पर आप ध्वज खरीदकर ला सकते हैं या फिर घर पर ही ध्वज तैयार कर सकते हैं. इस ध्वज को लाकर आप घर पर लगा सकते हैं. इससे घर के सदस्यों पर हनुमान जी की कृपा बनी रहेगी और नकारात्मकता दूर हो जाएगी.
5. मिठाई
हनुमान जयंती पर आर बेसन के लड्डू लाकर बजरंगबली को भोग लगाएं. कहा जाता है कि इससे हनुमान जी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)