trendingNow12202469
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Hanuman Jayanti 2024: 23 या 24 अप्रैल कब है हनुमान जन्मोत्सव? जानें सही डेट, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

Hanuman Jayanti 2024 Date: हर साल चैत्र महीने के शुक्ल की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती या हनुमान जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है.  धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन प्रभु राम के परम भक्त हनुमान जी का जन्म हुआ था. 

Hanuman Jayanti 2024: 23 या 24 अप्रैल कब है हनुमान जन्मोत्सव? जानें सही डेट, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
Gurutva Rajput|Updated: Apr 13, 2024, 02:56 PM IST
Share

Hanuman Jayanti 2024 Kab Hai: हर साल चैत्र महीने के शुक्ल की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती या हनुमान जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है.  धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन प्रभु राम के परम भक्त हनुमान जी का जन्म हुआ था. इस दिन हनुमान जी की विधि विधान से पूजा करने से जीवन के संकट दूर होते हैं और सुख-समृद्धि का वास होता है. आइए जानते हैं इस साल हनुमान जयंती कब मनाई जाएगी, क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि.

 

कब है हनुमान जयंती 2024? (Hanuman Jayanti 2024 Date)
चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 23 अप्रैल सुबह 03 बजकर 25 मिनट पर होगा. वहीं, इसका समापन 24 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 18 मिनट पर होगा. इसके चलते हनुमान जयंती का त्योहार 23 अप्रैल, दिन मंगलवार को मनाया जाएगा. इस दिन हनुमान जी की पूजा करने का शुभ मुहूर्त सुबह 9 बजकर 5 मिनट से लेकर 10 बजकर 45 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा अभिजीत मुहूर्त 23 अप्रैल सुबह 11 बजकर 53 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 46 मिनट तक रहेगा. 

 

हनुमान जयंती पूजा विधि (Hanuman Jayanti 2024 Puja Vidhi)

- हनुमान जयंती के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें. 
इसके बाद साफ-सुथरे कपड़े धारण कर लें. 
फिर एक चौकी पर पीला कपड़ा बिछाएं और हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें. 
हनुमान जी को सिंदूर, अक्षत, फूल समेत उनकी प्रिय चीजें अर्पित करें. 
इसके बाद भक्तिभाव से हनुमान चालीसा का पाठ करें, फिर आरती करें. 
फिर संकटमोचक को उनके प्रिय बेसन के लड्डू या बूंदी का भोग लगाएं. 
इस भोग को प्रसाद के रूप में बांट दें. 

यह भी पढ़ें: Ram Mandir Ayodhya: रामलला के मस्तक पर सूर्य देव की किरणों से हुआ तिलक, वीडियो में देखें रामनवमी पर कैसे होगा 'सूर्याभिषेक'

 

हनुमान जयंती का महत्व (Hanuman Jayanti 2024 Significance)
हनुमान जयंती के दिन भगवान हनुमान की पूजा करने का विधान है. इस दिन बजरंगबली की पूजा करने से बल, बुद्धि, विद्या, धन, ऐश्वर्य के आशीर्वाद की प्राप्ति होती है. अगर आपकी कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर है तो इस दिन हनुमान जी की पूजा करना फलदायी माना जाता है. इससे कुंडली में कमजोर मंगल ग्रह मजबूत होता है. 

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}