trendingNow12711262
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Hanuman Jayanti 2025: सिर पर सवार है कर्ज का बोझ? हनुमान जन्मोत्सव की रात चुपके से करें ये उपाय

Shani Dosh Nivaran Upay: शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव का पर्व है. इस दिन अगर कुछ विशेष उपाय कर लें तो लाभ हो सकता है. आइए इन उपायों के बारे में विस्तार से जानें. 

Hanuman Janmotsav Upay
Hanuman Janmotsav Upay
Padma Shree Shubham|Updated: Apr 09, 2025, 03:18 PM IST
Share

Hanuman Janmotsav Upay: चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि पर श्रीराम के परमभक्त हनुमान जी का जन्म माता अंजनी के गर्भ से हुआ, ऐसे में इस तिथि पर हनुमान जन्मोत्सव का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस वर्ष हनुमान जन्मोत्सव पर्व 12 अप्रैल 2025, शनिवार को हैं. इस शुभ तिथि पर अगर कुछ उपाय करें तो जीवन के कई दिक्कतों से छुटकारा मिल सकता है खासकर अगर भारी कर्ज से छुटकारा पाना है तो इस दिन कुछ पूजा पाठ और टोटके कर लाभ पाया जा सकता है. आइए इस बारे में विस्तार से जानें. 

हनुमान जन्मोत्सव का उल्लास 
इस दिन सुबह से ही देशभर के हनुमान मंदिर में भक्त पहुंचकर पूजा अर्चना करते हैं और भजन-कीर्तन और भंडारा कर हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाते हैं. वैसे तो इस शुभ तिथि पर वैसे तो कई उपाय किए जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर इस दिन रात के समय विशेष पूजा अर्चना करें और हनुमान जी से जुड़े उपाय करें तो लाभ ही लाभ होता है. आइए जानें कौन से उपाय करें जिससे कर्ज से तो मुक्ति मिल सके साथ ही कई अन्य दिक्कतों से भी छुटकारा मिल सके. 

हनुमान जन्मोत्सव की रात करें ये उपाय 
हनुमान जन्मोत्सव की रात को गंगाजल मिले पानी से स्नान करने के बाद चंद्र देव को अर्घ्य दें. अब ग्रहों की शांति के लिए ‘ॐ शनैश्चराय नमः’ व ‘ॐ अंगारकाय नमः’ मंत्रों का जाप मन ही मन करें. कुंडली के कमजोर ग्रह मजबूत होंगे. 
हनुमान जन्मोत्सव की रात को दक्षिण दिशा की ओर मुख करते हुए दीपक जलाएं. अब मां लक्ष्मी की प्रतिमा के सामने बैठ जाएं और श्री लक्ष्मी सूक्त का पाठ करें. आर्थिक तंगी से राहत और कर्ज मुक्ति के लिए यह कारगर और अचूक उपाय साबित हो सकता है.
हनुमान जन्मोत्सव की रात को पर हनुमान जी की विशेष पूजा करने से लाभ होता है. इस दिन भगवान के सामने घी का दीपक जलाने, लाल पुष्प अर्पित करने और हनुमान चालीसा का पाठ करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. नैवेद्य में हनुमान लला को गुड़ और चने का भोग अर्पित करें. 
शनि दोष शांति के लिए हनुमान जन्मोत्सव की रात को पीपल के पेड़ के नीचे दीया जलाएं. ध्यान रहे कि दीया सरसों के तेल से जलाना है. शनि स्तोत्र का सच्चे मन से पाठ करने से शनि के बुरे प्रभावों से मुक्ति मिलती है. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Ring Finger Palmistry: हाथ की यह उंगली देती है महाधनवान होने का संकेत, तुरंत चेक करें आपके पास ऐसे निशान हैं या नहीं

Read More
{}{}