Hanuman Jayanti 2025 Date: हर साल चैत्र माह की पूर्णिमा को हनुमान जी की जयंती मनाई जाती है जिसका हर हनुमान भक्त को बेसब्री से इंतजार होता है. धार्मिक मान्यता है कि चैत्र पूर्णिमा तिथि पर माता अंजनी वे अति बलवान और बुद्धिमाना हनुमान जी को जन्म दिया. तभी से इस तिथि को हनुमान जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस पर्व पर हनुमान मंदिरों में भक्तों का तातां लगता है और रामभक्त की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. भक्त पूरे मन से इस दिन हनुमान लला का जन्मोत्सव मनाते हैं. ऐसे में आइए जान लें कि इस साल हनुमान जयंती कब मनाई जाएगी और इस दिन कौन से मुहूर्त पड़ रहे हैं. साथ ही पूजा विधि भी जानेंगे.
हनुमान जयंती 2025 डेट और मुहूर्त
पंचांग को देखें तो हनुमान जयंती 12 अप्रैल 2025 को है. यह त्योहार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि पर मनाई जाती है. पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 12 अप्रैल को सुबह के 3 बजकर 21 मिनट पर होने वाली है और तिथि के खत्म होने का समय 13 अप्रैल की शाम 5 बजकर 21 मिनट है. राम नवमी के ठीक छह दिन बाद हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस तरह से राम नवमी पर्व 6 अप्रैल 2025 को इस साल मनाया जाएगा.
हनुमान जी की पूजा विधि (hanuman Janmotsav puja vidhi)
हनुमान जन्मोत्सव पर सुबह सवेरे उठें और स्नान आदि करें. इसके बाद हनुमान जी का ध्यान करें.
इसके बाद मंदिर जाएं और हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करें.
अगर चमेली के तेल में सिंदूर घोलकर हनुमान जी को चढ़ाएं तो इसके विशेष लाभ हो सकते हैं.
हनुमान जी को केसरिया रंग का चोला चढ़ाएं.
मीठे पान का बीड़ा और गुड़ व चने का भोग अर्पित करें.
ध्यान रहे कि हनुमान जी की पूजा में हमेशा चमेली के तेल का दीया ही जलाएं.
अंत में हनुमान हनुमान चालीसा व हनुमान जी की आरती का पाठ करें.
हनुमान जी इस पूजा विधि से प्रसन्न होकर अपने साधक के सभी संकट टाल देंगे.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि पर कर लें वास्तु के ये अचूक उपाय, देवी दुर्गा घर ले आएंगी धन और समृद्धि