Hanuman Jayanti 2025 Flowers Remedies: हिंदू धर्म में हनुमान जन्मोत्सव का विशेष महत्व है. पंचांग देखें तो पता चलता है कि हर वर्ष चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि पर हनुमान जन्मोत्सव का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दिन को लेकर धार्मिक मान्यता है कि हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना कर उन्हें प्रसन्न किया जा सकता है. हालांकि इस दिन हनुमान जी के साथ ही श्रीराम और माता सीता की विशेष पूजा-अर्चना करने की भी परंपरा है. इस कड़ी में हम जानेंगे कि हनुमान जन्मोत्सव पर कौन से फूल हनुमान जी को अर्पित करें जिससे वो प्रसन्न हो सभी मनोकामनाओं की पूर्ति कर सकें. साथ ही ये भी जानें कि कौन-से फूल हनुमान लला को अति प्रिय हैं.
मोगरे का फूल अर्पित करें
हनुमान जन्मोत्सव पर मोगरे के फूल हनुमान जी पर अर्पित करने से अति शुभफल की प्राप्ति होती है. मोगरे का फूल पवित्रता तो माना ही गया है, यह शांति और भक्ति को भी दर्शाता है. हनुमान जी को मोगरा अति प्रिय है. हनुमान जी को जब मोगरे के फूल अर्पित किए जाते हैं तो मन शांत होता है और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. आध्यात्मिक शक्ति की बढ़ोत्तरी होती है. ग्रह दोषों शांत होते हैं और शनि, राहु और केतु के बुरे प्रभाव दूर होते हैं. हनुमान जी मोगरे के फूल चढ़ाने से शीघ्र प्रसन्न होते हैं जल्द ही सभी मनोकामनाएं पूरी करते देते हैं. इस से हनुमान जी का श्रृंगार करना बहुत शुभ बताया गया है.
गेंदे के फूल अर्पित करें
हनुमान जन्मोत्सव पर गेंदे का फूल अर्पित करने से अति शुभ फलों की प्राप्ति होती है. ज्योतिष अनुसार, गेंदे का फूल जीवन की नकारात्मकता को दूर करता है और वातावरण को शुद्ध बनाए रखता है. हनुमान जी की उपासना करने के लिए उनके के अति प्रिय पीले और नारंगी गेंदे के फूल सबसे अच्छा विकल्प होते हैं. ये फूल ऊर्जा, उत्साह का प्रतीक है जिनका रंग हनुमान जी के स्वरूप मिलता जुलता है. मंगलवार या हनुमान जन्मोत्सव पर गेंदे के फूल हनुमान पर चढ़ाने से बाधाएं दूर होती हैं, शत्रुओं पर जीत हासिल होती है, साहस और बुद्धि की वृद्धि होती है. इतना ही नहीं भक्त की सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती है. शनि दोष, भय से मुक्ति मिलती है.
गुलाब के फूल अर्पित करें
हनुमान जन्मोत्सव पर उनके अति प्रिय गुलाब का फूल अर्पित करने से भक्त को शुभ फल की प्राप्ति होती है. प्रेम, भक्ति और शक्ति को दर्शाने वाले गुलाब के फूल से हनुमान जी की आराधना करने से मन की नकारात्मकता दूर होती है. आत्मबल बढ़ता है, साहस बढ़ता है, भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. हनुमान लला पर गुलाब का फूल अर्पित करने से राहु, केतु और शनि ग्रह का अशुभ प्रभाव कम होता है. जीवन में सुख-समृद्धि, सुरक्षा और काम में कामयाबी मिलती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Vastu Tips: पानी का मटका घर ला रहे हैं? तो जान लें इसे किस दिशा में रखना बढ़ाएगा धन समृद्धि