Hanuman Birthday date 2025: हनुमान जी को माता सीता ने अमर होने का वरदान दिया था. इसलिए माना जाता है कि आज भी हनुमान जी धरती पर हैं और कलयुग में गंधमादन पर्वत पर निवास करते हुए प्रभु राम की भक्ति में लीन रहते हैं. यही वजह है कि भले ही हनुमान जी का जन्मदिवस भले ही हनुमान जयंती के नाम से प्रचलित हैं लेकिन उसे हनुमान जन्मोत्सव कहना ही सही होता है. हर साल 2 बार चैत्र पूर्णिमा और कार्तिक पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है. जानिए साल 2025 में चैत्र पूर्णिमा कब है और इस दिन हनुमान जी को कैसे प्रसन्न करें?
यह भी पढ़ें: घर की इस दिशा में शीशा लगाना बेहद शुभ, दिन-दूना, रात-चौगुना बढ़ता है पैसा, लबालब भरी रहती है तिजोरी
हनुमान जन्मोत्सव कब है?
हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 12 अप्रैल को सुबह 3 बजकर 21 मिनट पर होगी और इसका समापन अगले दिन 13 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 51 मिनट पर होगा. उदया तिथि के आधार पर हनुमान जन्मोत्सव पर्व 12 अप्रैल को मनाया जाएगा. इस दिन भक्तगण उपवास रखते हैं. देश भर के हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना, कीर्तन और भंडारे होते हैं.
यह भी पढ़ें: 3 राशियों में तांबे के पाए पर चलेंगे शनि, ढाई साल तक देंगे लाभ ही लाभ, थक जाएंगे नोट गिनते-गिनते
हनुमान जन्मोत्सव पूजा विधि
हनुमान जन्मोत्सव के दिन सुबह उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहनें. हनुमान जन्मोत्सव के पीला, नारंगी या सफेद रंग के कपड़े पहनें. फिर चौकी या वेदी पर भगवान हनुमान की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें. हनुमान जी का गंगाजल से स्नान कराएं. उन्हें सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें. फूल, फल और मिठाई का भोग लगाएं. इसके बाद हनुमान चालीसा पढ़ें. विधि-विधान से बजरंग बाण और हनुमान अष्टक का पाठ करें. फिर हनुमान जी की आरती करें. अंत में पूजा में हुई गलतियों के लिए माफी मांगे. फिर सभी को प्रसाद बांटें.
यह भी पढ़ें: चैत्र पूर्णिमा से पहले लगेगी लॉटरी, लग जाएगी नौकरियों की लाइन, इन लोगों को मिलेगा सबसे ज्यादा धन
हनुमान जी को प्रसन्न करने के उपाय
- हनुमान जयंती के दिन सुंदरकांड का पाठ करें. हनुमान जी को प्रसन्न करने का सबसे उत्तम उपाय है.
- किसी परेशानी से निजात पाना हो तो हनुमान जयंती के दिन हनुमान मंदिर जाकर हनुमानजी के सामने घी या फिर सरसों का दीपक जलाएं, फिर 5, 7 या 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें.
- यदि कारोबार में समस्या है तो हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली को सिंदूरी रंग का लंगोट पहनाएं. साथ ही गुड़-चने का भोग लगाएं.
यह भी पढ़ें: इस दिशा में मुंह करके भोजन करना डुबा देता है कर्ज में, दिनों-दिन गिरती है सेहत
- यदि कोई बीमारी से परेशान हों तो हनुमान जयंती के दिन लाल रंग के कपड़े पहनें. फिर हनुमान जी की पूजा करें, पूजा में उन्हें सिंदूर, लाल फूल और बेसन की मिठाई अर्पित करें. फिर हनुमान बाहुक का पाठ करें. आखिर में हनुमान जी से सेहत में बेहतरी की प्रार्थना करें.
- यदि जीवन में कोई बड़ा संकट हो, मृत्यु समान कष्ट हो तो हनुमान जयंती के दिन या मंगलवार-शनिवार को हनुमान मंदिर जाकर पूरे विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा करें. फिर बजरंग बाण का पाठ करें. आखिर में संकटमोचक हनुमान जी से संकट से उबारने की प्रार्थना करें. बहुत राहत मिलेगी.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)