trendingNow12169490
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Hindu Nav Varsh 2024: कब से शरू हो रहा हिन्दू नववर्ष 2024? जान लें चैत्र महीने के प्रमुख त्योहार और डेट

Chaitra Month 2024: चैत्र मास से ही हिंदू नववर्ष अर्थात विक्रमी संवत 2081 का प्रारंभ होता है जो 09 अप्रैल से होगा. नव वर्ष को हर्षोल्लास से मनाते हुए प्रत्येक घर में ओम अंकित ध्वज लगाकर एक दूसरे को शुभकामना दी जाती है. 

Hindu Nav Varsh 2024: कब से शरू हो रहा हिन्दू नववर्ष 2024? जान लें चैत्र महीने के प्रमुख त्योहार और डेट
Shilpa Rana|Updated: Mar 22, 2024, 03:31 PM IST
Share

Chaitra Month 2024: चैत्र मास से ही हिंदू नववर्ष अर्थात विक्रमी संवत 2081 का प्रारंभ होता है जो 09 अप्रैल से होगा. नव वर्ष को हर्षोल्लास से मनाते हुए प्रत्येक घर में ओम अंकित ध्वज लगाकर एक दूसरे को शुभकामना दी जाती है. इसी दिन गुड़ी पड़वा और चेट्रीचंड उत्सव भी पूरे धूमधाम से मनाया जाता है. 

 

कब शुरू हो रहा हिन्दू नववर्ष?
मान्यता है कि चैत्र मास से ही ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना शुरू की थी जिसके कारण इस मास का धार्मिक महत्व बहुत अधिक है. यूं तो चैत्र मास का प्रारंभ 26 मार्च मंगलवार से होगा किंतु शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा यानी 09 अप्रैल को नववर्ष का पहला दिन मनाया जाएगा. 17 अप्रैल को नवरात्र की नवमी तिथि और प्रभु श्री राम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. 23 अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा में श्री हनुमान जयंती भी मनाई जाती है. जैन समाज के संस्थापक भगवान महावीर की जयंती 21 अप्रैल को पूरे देश में उत्सव के रूप में मनाई जाएगी.   

 

चैत्र मास के प्रमुख त्योहार

26 मार्च, मंगलवार - चैत्र मास कृष्ण पक्ष का प्रारंभ 

28 मार्च, गुरुवार - चैत्री चतुर्थी व्रत 

30 मार्च, शनिवार - रंग पंचमी

01 अप्रैल, सोमवार - शीतला सप्तमी बसोड़ा 

02 अप्रैल, मंगलवार - शीतला अष्टमी

04 अप्रैल, गुरुवार - दशामाता व्रत

05 अप्रैल, शुक्रवार - पापमोचनी एकादशी

 

यह भी पढ़ें: Rahu ke Upay: राहु की खराब स्थिति में व्यक्ति को झेलनी पड़ती हैं ये परेशानियां, आज ही अपनाएं मजबूत करने के उपाय

 

06 अप्रैल, शनिवार - शनि प्रदोष व्रत, रंगतेरस

07  अप्रैल, रविवार - मासिक शिवरात्रि

08 अप्रैल, सोमवार - देव पितृकार्य अमावस्या, सूर्य ग्रहण, विक्रमी संवत 2080 की पूर्णता 

09 अप्रैल, मंगलवार - चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, विक्रम संवत 2081 का प्रारंभ, वासंतिक नवरात्र का प्रारंभ, गुड़ी पड़वा, चेट्रीचंड उत्सव

11 अप्रैल, गुरुवार - गणगौरी पूजा व्रत, मत्स्यावतार

12 अप्रैल, शुक्रवार - श्री गणेश दमनक चतुर्थी, श्री पंचमी

16 अप्रैल, मंगलवार - श्री दुर्गा अष्टमी

17 अप्रैल, बुधवार - श्री राम नवमी महोत्सव, दुर्गा नवमी

19 अप्रैल, शनिवार - कामदा एकादशी

20 अप्रैल, रविवार - विष्णु द्वादशी

21 अप्रैल, सोमवार - प्रदोष व्रत, श्री महावीर जयंती

22 अप्रैल, मंगलवार - शिव दमनक चतुर्दशी

23 अप्रैल, बुधवार - पूर्णिमा व्रत, हनुमान जयंती

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}