Home Vastu Tips: घर से बाहर निकलते समय अगर कुछ विशेष बातों का ध्यान रखें तो कभी भी काम में नाकामयाबी हाथ नहीं लगेगी. दरअसल, घर से बाहर निकलते समय भूलकर भी कुछ काम नहीं करने चाहिए. जैसे कि कौन सा पैर पहले बाहर न निकालें या कोई छींक दे तो क्या करें. किसी जरूरी काम से बाहर निकल रहे हैं या कहीं दूर की यात्रा पर जाना है तो ऐसे समय में इस बात का विशेष ध्यान रखें कि दरवाजे से निकलते समय क्या न किया जाए ताकि जिस भी निमित्त घर से बाहर निकल रहे हैं वो काम पूरा हो सके.
घर से बाहर निकलते समय खोई छींक दे तो क्या करें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर से निकलते समय अगर कोई छींक दे तो घर से बाहर न निकलें. इस तरह की घटना अशुभ मानी जाती है. अगर कोई जासे समय छींक दे तो कुछ समय के लिए घर पर ही रूक जाएं. हालांकि छींक को लेकर ऐसी मान्यताएं चली आ रही है कि कोई दो बार छींक दे तो काम सफल होता है.
घर से बाहर निकलते समय बहस या विवाद न करें
कोई भी काम करने के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं तो ध्यान रखें कि जाते समय किसी से बहस या विवाद न करें. इसके अलावा किसी तरह का अपशब्द या अशुभ शब्द न बोलें. ऐसा करने से अंदर की सकारात्मक ऊर्जा दूषित हो सकती है. गलत शब्द जैसे मौत, जूते-चप्पल आदि का इस्तेमाल न करें. भगवान का नाम लेकर बाहर निकले.
घर से बाहर निकलते समय कौन सा पैर पहले बाहर निकालें
घर से निकलने से पहले ध्यान रखें कि आप कौन सा पैरा पहले बाहर निकाल रहे हैं. जी हां, ध्यान रहे कि बाहर पहला कदम दाहिना निकालें. इससे यात्रा या बाहर जो भी काम करने जा रहे हैं वो सफल रहेगा. दाएं कदम को पहले बाहर रखने से व्यक्ति का सूर्य और मंगल की सकारात्मक ऊर्जा मिल पाती है जिससे उत्साह, बल और ऊर्जा बनी रहती है और कां सफल करने की शक्ति आती है.
घर से बाहर निकलते समय मीठा न खाएं
घर से बाहर निकलते समय इस बात का सख्ती से ध्यान रखें कि कभी भी घर से बाहर मीठा खाकर न निकलें. बड़े-बुर्जुगों कहते आएं हैं कि मीठा खाकर तुरंत घर से बाहर निकलने से काम सफल नहीं होता है. माना जाता है कि मीठा खाकर घर से निकलने पर बुरी शक्तियां व्यक्ति की ओर आकर्षित होने लगती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Vastu Tips: घोड़े की रफ्तार पकड़ेगा बिजनेस, हो रहे नुकसान पर चाबुक चलाएंगे ये वास्तु उपाय