trendingNow12744798
Hindi News >>धर्म
Advertisement

खुल गया रहस्य! इस कुंड में समा जाता है केदारनाथ शिवलिंग पर चढ़ाया जल

Kedarnath Amrit Kund Rahasya: केदारनाथ मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं. मंदिर के कपाट खुलने के बाद से भारी संख्यां में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि केदारनाथ शिवलिंग पर चढ़ाया जल कहां चला जाता है. आइए जानते हैं इस रहस्य के बारे में.

खुल गया रहस्य! इस कुंड में समा जाता है केदारनाथ शिवलिंग पर चढ़ाया जल
Dipesh Thakur|Updated: May 06, 2025, 11:41 AM IST
Share

Kedarnath Dham Amrit Kund Rahasya: केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. हाल ही में निरंजनी अखाड़े की शिष्या साध्वी हर्षा रिछारिया ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर केदारनाथ धाम स्थित अमृत कुंड की खासीयत के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि केदारनाथ धाम में स्थित शिवलिंग पर चढ़ाया जाने वाला जल व दूध मंदिर के पीछ मौजूद अमृत कुंड में एकत्रित होता है. 

कुंड का जल दूर करता है रोग

साध्वी रिछारिया ने बताया कि शिवलिंग पर चढ़ा हुआ जल पीते नहीं हैं, लेकिन अगर इस जल का छिड़काव घर में किया जाए तो वह स्थान पवित्र बन जाता है. इसके अलावा केदारनाथ स्थित अमृत कुंड के जल को यदि शरीर पर मौजूद रोगों पर लगाया जाए तो इससे रोग भी दूर होते हैं. इसलिए अगर आप केदारनाथ जा रहे हैं तो अमृत कुंड से जल भरकर जरूर लाएं और रोजाना इसका छिड़काव अपने घर में करें. ऐसा करने से आपका घर पवित्र हो जाएगा और शिवजी की कृपा प्राप्त होगी. बता दें कि केदारनाथ भारत के उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित हिंदुओं का प्रसिद्ध मंदिर है. 

खास है उदक कुंड की महिमा

उदक कुंड केदारनाथ मंदिर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर मौजूद है. मान्यता है कि इस कुंड से जल लेकर शिवलिंग पर अर्पित किया जाता है. इसके अलावा श्रद्धालु यात्रा खत्म करने पर इस कुंड का पावन जल गंगाजल के तौर पर अपने साथ ले जाते हैं. मान्यता है कि इस कुंड का जल घर में छिड़कने से नाकारात्मक शक्तियां नष्ट हो जाती हैं.  

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}