Jaya Kishori Mahabharata Mantra: जया किशोरी भारत की प्रसिद्ध कथा वाचिकाओं में से एक हैं. सोशल मीडिया पर उनके करोड़ों फैंन्स हैं, जो उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलते हैं. जया किशोरी जी की कथा भारत के विभिन्न शहरों में होती हैं, जिनमें लाखों श्रद्धालु उनकी प्रेरक बातों को सुनकर आत्मसात करने अध्यात्म को समझने का प्रयास करते हैं.प्रसिद्ध कथावाचिका जया किशोरी ने महाभारत के उन तीन शक्तिशाली मंत्रों के बारे में बताया है, जिसका आत्मसात करने वालों के जीवन में तरक्की के चार चांद लग जाएंगे. आइए जानते हैं कि जया किशोरी ने महाभारत के किन तीन मंत्रों के बारे में बताया है.
अच्छे दोस्त चुनें
प्रसिद्ध कथावाचिका जया किशोरी के मुताबिक, महाभारत इंसान को जीवन जीने का सही तरीका सिखाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि श्रीमद्भगवद्गीता में श्रीकृष्ण के उपदेश महाभारत की सबसे बड़ी सीख हैं. गलत संगति के बचें, जैसे कौरवों ने शकुनी के साथ रहकर पांडवों से दुश्मनी की. अच्छे दोस्त चुनें और सबके साथ प्यार से पेश आएं, यही सही रास्ता है.
शकुनी जैसी नकारात्मकता नहीं
जया किशोरी जी कहती हैं कि श्रीकृष्ण की तरह सकारात्मक सोच अपनाएं, शकुनी जैसी नकारात्मकता नहीं. पांडवों ने वनवास की मुश्किलों से सीख लीं, जो उन्हें युद्ध में काम आई. धृतराष्ट्र का पुत्र मोह उनकी कमजोरी बना. जिसने कौरवों को खत्म कर दिया.
जरूरत से ज्यादा ना हों भावुक
जया किशोरी कहती हैं कि भावुक होना ठीक है, लेकिन जरूरत से ज्यादा भावुकता नुकसान पहुंचाती है. महाभारत सिखाती है कि सही फैसले और मजबूत मन से जिंदगी में हार नहीं होती.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)