trendingNow12851065
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Sawan Shivratri 2025: सावन शिवरात्रि पर शिवलिंग के जलाभिषेक का सही समय क्या है, नोट पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

Sawan Shivratri 2025 Jalabhishek time: सावन शिवरात्रि व्रत कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर रखी जाएगी.सावन के महीने में शिवरात्रि का महत्व बढ़ जाता है. आइए जानें इस बार सावन शिवरात्रि पर जलाभिषेक के क्या मुहूर्त हैं.

Sawan Shivratri 2025 Jalabhishek time
Sawan Shivratri 2025 Jalabhishek time
Padma Shree Shubham|Updated: Jul 22, 2025, 06:19 PM IST
Share

Sawan Shivratri 2025 Jal time: हर माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर शिवरात्रि पर्व मनाया जाता है और भोलेनाथ के निमित्त व्रत का संकल्प किया जाता है. सावन माह में पड़ने वाली मासिक शिवरात्रि का महत्व और बढ़ जाता है क्योंकि यह महीना महादेव को अति प्रिय है. आइए जानें सावन के मासिक शिवरात्रि पर जलाभिषेक का सही समय क्या है और इस दिन कब कब पूजा की जाएगी साथ ही जानेंगे महादेव की पूजा विधि क्या है.

सावन की शिवरात्रि कब है? (Sawan Shivratri 2025 Date) FAQs
इस बार  23 जुलाई को सावन की शिवरात्रि सुबह के 4 बजकर 39 मिनट से शुरू हो जाएगी. उदिया तिथि में 23 जुलाई को शिवरात्रि का पर्व है. मान्यता है कि सावन की शिवरात्रि पर जो भी शिवभक्त व्रत का संकल्प करते हैं उनको भगवान भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त होती है और उसकी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है.

सावन शिवरात्रि पूजन मुहूर्त क्या है? FAQs
निशीत काल में रात 12.25 बजे से लेकर 1.08 बजे तक पूजा की जाएगी.
प्रथम पहर की पूजा शाम के समय 7.26 बजे से लेकर रात 10.6 बजे तक की जाएगी.
दूसरे पहर की पूजा रात के 10.06 बजे से रात 12.46 बजे के बीच में की जाएगी.
तीसरे पहर की पूजा रात के 12.46 बजे से लेकर सुबह के 3.27 बजे तक की जाएगी.
चौथे पहर की पूजा 24 जुलाई को सुबह के 3.27 बजे से लेकर सुबह 6.07 बजे तक की जाएगी. 

सावन शिवरात्रि 2025 जलाभिषेक के मुहूर्त क्या हैं? (Sawan Shivratri 2025 Jalabhishek Muhurat) FAQs
शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक (jal time) का पहला मुहूर्त सुबह 4.15 बजे से लेकर सुबह 4.56 बजे तक होगा. 
शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक का दूसरा मुहूर्त सुबह 8.32 बजे से लेकर सुबह 10.02 मिनट तक होगा.

सावन शिवरात्रि पूजन विधि क्या है?  (Sawan Shivratri 2025 Pujan Vidhi) FAQs
स्नानादि करें और स्वच्छ वस्त्र पहनकर महादेव का ध्यान करें. 
शिवालय जाएं या घर के पूजा स्थल पर शिवजी की पूजा के लिए बैठें.
जल, दूध, घी, शहद आदि अन्य चीजें शिवलिंग पर अर्पित कर जलाभिषेक करें 
शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के दौरान ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करते रहें. 
शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा, फूल, फल के साथ ही सफेद मिठाई आदि चढ़ाएं.
धूप और दीप से भोलेनाथ की आरती उतारें.  
शिवलिंग के सामने बैठकर महामृत्युंजय मंत्र, शिव पंचाक्षर स्रोत आदि का जाप कर सकते हैं.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

और पढ़ें- Love Astro: बार बार हो रहा है ब्रेकअप, लव रिलेशनशिप में स्थिरता के लिए करें ये ज्योतिष टोटका!

और पढ़ें- Mahamrityunjaya Mantra: सावन में महामृत्युंजय मंत्र कब और कैसे जपें? जानें सही नियम

Read More
{}{}