trendingNow12833127
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Vastu Tips: घेर लेगी कंगाली और फूट जाएगी किस्मत, गलती से भी न पहनें इन रंगों के जूते-चप्पल

Vastu Tips: वास्तु अनुसार, हम जो जूते-चप्पल पहनते हैं वो केवल हमारी सुविधा के लिए बल्कि हमारे भाग्य और ग्रहों की स्थिति को भी प्रभावित करती है. राहु और शनि ग्रह पैरों से जुड़ी चीजों पर स्वामित्व रखते हैं ऐसे में इनका सही और साफ होना जरूरी है.

Vastu Tips
Vastu Tips
Padma Shree Shubham|Updated: Jul 09, 2025, 06:07 PM IST
Share

Shoes Vastu Tips: जूते-चप्पल हमारे रोज की लाइफ में एक महत्वपूर्ण वस्तु है जिनका हमारे ग्रहों पर भी बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है. ऐसे में इस बात का ध्यान रखना जरूरी होता है कि हम किस रंग के जूते चप्पल पहन रहे हैं, जो जूते चप्पल पहन रहे हैं वो फटा हुआ या गंदा तो नहीं है. जूते-चप्पल का हमारी किस्मत पर भी शुभ अशुभ प्रभाव पड़ सकता है. इनका वास्तु और ज्योतिष शास्त्र से गहरा संबंध है. आइए जानें जूते-चप्पल से जुड़े विशेष बातें.

किस रंग के जूते-चप्पल नहीं पहनें
हरा रंग 

हरे रंग का स्वामी ग्रह बुध है, ऐसे में हरे रंग के जूते-चप्पल पहनने से कुंडली में बुध कमजोर होता है. जिससे बुद्धि और व्यापार पर बुरा प्रभाव पड़ता है. 

लाल रंग
लाल रंग मंगल से संबंधित हैं. लाल रंग के जुते चप्पल पहनने से मंगल दोष लगता है और कुंडली में मंगल कमजोर होता है, जिससे एक्सिडेंट होने का खतरा होता है.

पीला रंग 
पीले रंग के जूते चप्पल नहीं पहनना चाहिए, इससे गुरु ग्रह कंजोर होता है. जिससे व्यक्ति के ज्ञान पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है. इससे अशांति, पारिवारिक कलह बढ़ता है और आर्थिक समस्याएं होने लगती है. किस्मत खराब होने लगता है. 

सफेद रंग के जूते चप्पल शुभ या अशुभ 
सफेद रंग के जूते चप्पल पहनना शुभ होता है. इससे जीवन में शांति, शुद्धता और सकारात्मकता बनी रहती है. सफेद रंग के जूते चप्पल पहनने से व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है.

सफेद रंग के जूते चप्पल शुभ या अशुभ 
काले रंग के जूते-चप्पल पहनना किसी जातक के लिए शुभ तो किसी के लिए अशुभ हो सकता है. हालांकि अधिकतर बार काले रंग के जूते-चप्पल पहनना शुभ होता है. इसका संबंध राहु और शनि से है ऐसे में कुंडली में इनकी स्थिति देखकर ही काले रंग के जूते-चप्पल पहनने चाहिए.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

और पढ़ें- Astro Tips: इन राशियों वाले लड़के बनते हैं प्यार करने वाले पति, पत्नी की करते हैं केयर, कभी नहीं करते नाराज! 

और पढ़ें- Mole on Lips: होठ पर तिल होना कोई मामूली बात नहीं, खोल देते हैं जीवन से जुड़े गहरे राज!

और पढ़ें- Vastu Tips: क्रासुला का पौधा घर की इस दिशा में लगाएं, दोगुनी तेजी से घर में बरसेगा धन!

Read More
{}{}