trendingNow12868038
Hindi News >>धर्म
Advertisement

कजरी तीज पर बन रहा सर्वार्थ सिद्धि योग, ये काम करने से पूरी होगी व्रती महिला की हर मनोकामना

Kajri Teej kab hai: कजरी तीज व्रत पति की लंबी उम्र और मनचाहा वर पाने के लिए किया जाता है. इस साल कजरी तीज पर सर्वार्थ सिद्धि योग जैसा शुभ योग बन रहा है. 

कजरी तीज पर बन रहा सर्वार्थ सिद्धि योग, ये काम करने से पूरी होगी व्रती महिला की हर मनोकामना
Shraddha Jain|Updated: Aug 05, 2025, 10:52 AM IST
Share

Kajari Teej 2025: भाद्रपद महीने के कृष्‍ण पक्ष की तृतीया को कजरी तीज पर्व मनाई जाती है. सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए कजरी तीज व्रत रखा जाता है. साथ ही कुंवारी महिलाएं मनचाहा वर पाने के लिए कजरी तीज का व्रत रखती हैं. कजरी तीज को बड़ी तीज, कजली तीज और सातुड़ी तीज भी कहा जाता है. इस साल कजरी तीज 12 अगस्त 2025 को मनाई जाएगी. कजरी तीज व्रत मुख्‍य रूप से राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे उत्तर भारतीय राज्यों में मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें: अगले 5 महीने इन 4 राशि वालों को करेंगे मालामाल, बाबा वेंगा ने बताईं साल 2025 की सबसे अमीर राशियां, आसमान छुएगी शोहरत!

कजरी तीज 2025 शुभ मुहूर्त 

पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के कृष्‍ण पक्ष की तृतीया तिथि यानी कि कजरी तीज तिथि 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर शुरू होगी और 12 अगस्त को सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर समाप्‍त्‍ होगी. उदयातिथि के अनुसार, कजरी तीज 12 अगस्त 2025 को मनाई जाएगी. 

साथ ही इस साल कजरी तीज पर बेहद शुभ माने गए सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण होने जा रहा है जो सुबह 11 बजकर 52 मिनट से लेकर 13 अगस्त की सुबह 5 बजकर 49 मिनट तक रहेगा. सर्वार्थ सिद्धि योग में मां पार्वती की विधि-विधान से पूजन करना हर मनोकामना पूरी कर देगी. 

यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर शनि-मंगल का ऐसा अद्भुत योग, नोटों के ढेर पर बैठेंगे 3 राशि वाले, पांचों उंगलियां घी में और सिर होगा कढ़ाई में!

कजरी तीज 2025 पूजन विधि 

कजरी तीज के दिन महिलाएं निर्जला रखती हैं, इसलिए इसे बेहद कठिन व्रत माना गया है. कजरी तीज के दिन महिलाएं देवी पार्वती की पूजा करती हैं और उनसे सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद मांगती हैं. साथ ही कजरी तीज के दिन शाम को विशेष पूजा की जाती है. महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं और फिर पूजा करती हैं. मां पार्वती को कुमकुम, चावल, हल्दी, मेहंदी और श्रृंगार अर्पित करती हैं. फल और मिठाईयों का भोग लगाती हैं. कजरी तीज की कथा पढ़ती और सुनती हैं. 

यह भी पढ़ें: सूर्य ग्रहण लगने का समय नजदीक, भारत में कब से कब तक दिखेगा और कैसा होगा असर? एक क्लिक में जानें डिटेल्‍स

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Read More
{}{}