Dev Deepawali Par Kitne Deepak Jalyein: हिन्दू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा की तिथि बहुत खास मानी जाती है. इस तिथि के साथ कार्तिक महीने का समापन हो जाता है. इस दिन दान-स्नान करने से पुण्य और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. साथ ही इस दिन देव दिवाली भी मनाई जाती है. आज यानी 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है. वास्तु शास्त्र के अनुसार आज के दिन शाम को शुभ मुहूर्त में घर के 5 स्थानों में दीपक जलाना चाहिए. आइए जानते हैं इन स्थानों के बारे में...
यह भी पढ़ें: Manik Gemstone: किन लोगों को पहनना चाहिए माणिक्य रत्न? जान लें सही नियम, विधि और फायदे-नुकसान
1. तुलसी के पास
वास्तु शास्त्र के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा पर तुलसी के पौधे के पास दीपक जलाना शुभ होता है. इससे तुलसी माता की कृपा घर के सदस्यों पर बनी रहती है.
2. मुख्य द्वार
आज कार्तिक पूर्णिमा के शुभ मुहूर्त में घर के मुख्य द्वार के दोनों तरफ दीपक जलाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं.
3. घर के मंदिर
देव दीपावली पर घर के मंदिर में दीपक जलाना चाहिए. इससे देवी-देवता अपना विशेष आशीर्वाद बनाए रखते हैं और घर में सुख-शांति बनी रहती है.
4. रसोई में
कार्तिक पूर्णिमा पर रसोई में दीपक जलाने से शुभ परिणाम मिलते हैं. मान्यता है कि इससे घर में अन्न भंडार भरा रहता है.
5. आंगन में
कार्तिक पूर्णिमा पर घर के आंगन में दीपक जलाने से घर की नकारात्मकता दूर होती है और सकारात्मकता का वास होता है.
यह भी पढ़ें: हरिद्वार से लेकर बनारस तक... हजारों दीपों-लाइटों से जगमगाए घाट, देखें देव दीपावली का मनमोहक नजारा
जान लें शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा की तिथि की शुरुआत 15 नवंबर को सुबह 6 बजकर 19 मिनट पर हो गई है. वहीं, इस तिथि का समापन 16 नवंबर को सुबह 2 बजकर 58 मिनट पर होगा. उदया तिथि को देखते हुए कार्तिक पूर्णिमा आज यानी 15 नवंबर को मनाई जा रही है. वहीं, देव दीपावली का समय शाम 5 बजकर 10 मिनट से लेकर शाम 7 बजकर 47 मिनट तक रहेगा. इस समय दीप जलाना बहुत ही शुभ माना जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)