trendingNow12615840
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Miraculous Plant: घर की उत्तर दिशा में रख दें ये चमत्कारी पौधा, कभी खाली नहीं होगी तिजोरी

Plant Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधों से जुड़े कुछ असरदार वास्तु टिप्स बताए गए हैं. इन पौधों को घर में सही दिशा में लगाने पर आर्थिक स्थित अच्छी रहती है. इसके अलावा घर-परिवार में खुशहाली बनी रहती है. आइए जानते हैं उत्तर दिशा में किस चमत्कारी पौधे को रखने से तिजोरी हमेशा भरी रहेगी.

Miraculous Plant: घर की उत्तर दिशा में रख दें ये चमत्कारी पौधा, कभी खाली नहीं होगी तिजोरी
Dipesh Thakur|Updated: Jan 25, 2025, 08:16 AM IST
Share

Money Plant Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में उत्तर दिशा का विशेष महत्व है. दरअसल, यह दिशा मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की बताई गई है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की उत्तर दिशा में एक पौधा लगाना काफी शुभ माना गया है. इस पौधे को उत्तर दिशा में लगाने से देवी-देवताओं की कृपा बरसती है. वास्तु शास्त्र की मानें तो अगर यह पौधा उत्तर दिशा में रखा है तो घर में कभी भी धन से जुड़ा कोई संकट नहीं आ सकता. ऐसे में आइए जानते हैं कि घर की उत्तर दिशा में किस एक पौधे को लगाने से बरकत में चार चांद लग सकते हैं. 

उत्तर दिशा में मनी प्लांट लगाना है शुभ

वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट को खास महत्व दिया गया है. इस पौधे को घर की उत्तर दिशा में लगाना काफी शुभ और लाभकारी है. शास्त्रों के जानकार बताते हैं कि अगर मनी प्लांट घर की उत्तर दिशा में लगा हो तो कभी पैसों की तंगी नहीं होती है. इसके साथ ही परिवार के सदस्यों की आमदनी बढ़ जाती है. इतना ही नहीं, यह पौधा घर में खुशहाली लाने और सुख-शांति व समृद्धि के लिए भी खास है. कहा जाता है कि अगर मनी प्लांट उत्तर दिशा में रखा हो तो मां लक्ष्मी की कृपा से घर का कोई भी सदस्य कर्ज के फेर में नहीं पड़ता. 

मनी प्लांट लगाते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट को लगाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि जहां आपने यह पौधा रखा है वहां उसकी बेल जमीन ना छू रही हो. ऐसा होना अच्छा नहीं माना गया है. मनी प्लांट के बेल को हमेशा ऊपर की ओर रखें नहीं तो फायदे की जगह नुकसान हो सकता है. 

कांटेदार पौधों के पास न रखें

मनी प्लांट को कभी भी कांटेदार पौधों (जैसे कैक्टस) के पास न रखें. ऐसा इसलिए क्योंकि, यह नकारात्मक ऊर्जा का संचार कर सकता है और आर्थिक समस्याएं ला सकता है.

सूखे पत्तों को तुरंत हटाएं

वास्तु नियम के मुताबिक, मनी प्लांट की सूखी या पीली पत्तियां आर्थिक बाधाओं का संकेत मानी जाती हैं. ऐसे में इसे इन्हें तुरंत हटा देना चाहिए.

मुख्य द्वार पर मनी प्लांट न रखें

वास्तु के अनुसार, मनी प्लांट को घर के मुख्य दरवाजे के पास रखने से आर्थिक नुकसान हो सकता है. इसलिए मनी प्लांट को मुख्य द्वार पर रखने से बचना चाहिए. 

बेडरूम में मनी प्लांट रखने से बचें

वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट को बेडरूम में रखना अच्छा नहीं है. अगर, इसे बेडरूम में रखना बहुत जरूरी हो तो इसे दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें. साथ ही यह भी ध्यान रखें कि यह सिर के पास न हो.

पड़ोसी को मनी प्लांट न दें

मनी प्लांट को तोड़कर किसी को उपहार में देना या पड़ोसी को देना अशुभ माना जाता है. इससे आर्थिक हानि और रिश्तों में आपसी मनमुटाव हो सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}