Kharmas 2024 Surya Upay: सनातन धर्म में खरमास को बहुत पवित्र और पु्ण्यदायी माना गया है. इस साल खरमास की शुरुआत 15 दिसंबर को रात 10 बजकर 19 मिनट से होगी. इस वक्त सूर्य देव वृश्चिक से धनु राशि में प्रवेश करेंगे. ज्योतिष शास्त्र की मान्यता के अनुसार, जब सूर्य धनु राशि में प्रवेश करते हैं तो धनु खरमास लगता है. धनु खरमास एक महीने का होता है, इस दौरान सूर्य की उपासना कई प्रकार से लाभकारी साबित होती है. आइए जानते हैं कि खरमास में किन उपायों को करने से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होगी.
खरमास में मांगलिक कार्यों पर रोक
सूर्य की स्थिति कमजोर होने के कारण खरमास की अवधि में विवाह, सगाई और गृह प्रवेश जैसे शुभ कार्य नहीं किए जाते. हालांकि, सूर्यदेव की उपासना करना इस समय बेहद फलदायी माना जाता है. उनकी पूजा से यश, सौभाग्य और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.
खरमास में करें सूर्यदेव की उपासना
खरमास के दौरान सूर्यदेव की कृपा पाने के लिए उनके शक्तिशाली मंत्रों का जाप करना चाहिए. इससे कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है और करियर, व्यापार और नौकरी में सकारात्मक परिणाम मिलते हैं.
सूर्यदेव के मंत्र
ॐ आदित्याय नमः
ॐ सूर्याय नमः
ॐ रवेय नमः
ॐ पूषणे नमः
ॐ दिनेशाय नमः
ॐ सावित्रे नमः
ॐ प्रभाकराय नमः
ॐ मित्राय नमः
ॐ उषाकराय नमः
ॐ भानवे नमः
ॐ दिनमणाय नमः
ॐ मार्तंडाय नमः
सूर्य का वैदिक मंत्र
ऊँ आ कृष्णेन राजसा वत्र्तमानो निवेशयन्नमृतं मर्त्य च
हिरण्ययेन सविता रथेना देवो याति भुवनानि पश्यन्
सूर्य गायत्री मंत्र
ऊँ आदित्याय विद्महे प्रभाकराय धीमहि तन्न: सूर्य प्रचोदयात्
ऊँ सप्ततुरंगाय विद्महे सहस्त्रकिरणाय धीमहि तन्नो रवि: प्रचोदयात्
अर्थ-"हे सूर्य देव! सहस्त्रों किरणों के स्वामी, आप संसार के अधिपति हैं.कृपया हमारी प्रार्थना स्वीकार करें और हम पर अपनी कृपा बरसाएं."
सूर्य के अन्य मंत्र
ॐ घृणिं सूर्य्य: आदित्य:
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः:
ॐ घृणि सूर्याय नमः:
ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)