trendingNow12545106
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Khatu Shyam Temple: इतने घंटे तक भक्तों को दर्शन नहीं देंगे बाबा खाटू श्याम, जानें- मंदिर का कपाट क्यों कर दिया गया है बंद

Khatu Shyam Temple: सीकर स्थित खाटूश्याम के विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर का कपाट 19 घंटो तक के लिए बंद रहेगा. मंदिर आज यानि कि 5 द‍िसंबर की रात 9 बजकर 30 मिनट से कल शाम यानि कि 6 दिसंबर को शाम 5 बजे तक बंद रहेगा. इस दौरान बाबा श्याम अपने भक्तों को दर्शन नहीं देंगे.

Khatu Shyam Temple: इतने घंटे तक भक्तों को दर्शन नहीं देंगे बाबा खाटू श्याम, जानें- मंदिर का कपाट क्यों कर दिया गया है बंद
Abhiranjan Kumar|Updated: Dec 05, 2024, 02:52 PM IST
Share

Khatu Shyam Temple: सीकर स्थित खाटूश्याम के विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर का कपाट 19 घंटो तक के लिए बंद रहेगा. मंदिर आज यानि कि 5 द‍िसंबर की रात 9 बजकर 30 मिनट से कल शाम यानि कि 6 दिसंबर को शाम 5 बजे तक बंद रहेगा. इस दौरान बाबा श्याम अपने भक्तों को दर्शन नहीं देंगे. इस दौरान बाबा श्याम की विशेष सेवा की जाएगी. इस दौरान विशेष प्रकार की पूजा और तिलक के साथ-साथ उनका श्रृंगार किया जाएगा.

श्रृंगार के कारण बंद रहेंगे पट

बाबा के श्रृंगार के कारण श्रद्धालुओं के लिए दर्शन के पट बंद रहेंगे. खाटू श्याम की विशेष सेवा और पूजा के बाद मंदिर का पट 6 दिसंबर की शाम 5 बजे खोल दिया जाएगा. इसके बाद बाबा के दर्शन किए जा सकते हैं. इस दौरान भक्तों से अपील की जाती है कि बाबा के दर पर न पहुंचे. क्योंकि अगर आप पहुंच भी जाते हैं तो बाबा श्याम आपको दर्शन नहीं देंगे.

मंदिर कमेटी का बयान

इस संबंध में श्रीश्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर को बाबा खाटू श्याम की विशेष तरीके से सेवा और पूजा की जाएगी. इस दौरान उनका तिलक के साथ-साथ भव्य तरीके से श्रृंगार किया जाएगा. जिसके बाद महाआरती की जाएगी जिसके बाद बाबा के पट भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे.

मंदिर कमेटी का भक्तों से अपील

मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने भक्तों से अपील की है कि जबतक मंदिर का पट न खुले तबतक दर्शन करने के लिए न आएं. मंदिर के पट खुलने के बाद ही बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे. बता दें कि हर अमावस्या के बाद विशेष पर्वों पर बाबा श्याम का तिलक और सेवा-पूजा की जाती है. इस विशेष पूजन के दौरान बाबा श्याम मंदिर के कपाट कई घंटे तक बंद कर दिए जाते हैं.

Read More
{}{}