trendingNow12867967
Hindi News >>धर्म
Advertisement

अनूठा शिव मंदिर जहां बने हैं 1 करोड़ शिवलिंग, होते हैं महादेव के साक्षात दर्शन! जानें रहस्‍य

Kotilingeshwara Temple: देश में कई ऐसे शिव मंदिर हैं, जो दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं. ऐसा ही एक शिव मंदिर कर्नाटक में, जिसमें ना केवल 108 फीट ऊंचा शिवलिंग है, बल्कि 1 करोड़ अन्‍य शिवलिंग भी हैं. 

अनूठा शिव मंदिर जहां बने हैं 1 करोड़ शिवलिंग, होते हैं महादेव के साक्षात दर्शन! जानें रहस्‍य
Shraddha Jain|Updated: Aug 05, 2025, 10:14 AM IST
Share

Kotilingeshwara Temple, Karnataka: सावन महीने में देश भर के शिव मंदिर में भारी भीड़ है. ऐसा ही एक शिव मंदिर है कोटिलिंगेश्‍वर मंदिर, इस मंदिर का नाम यहां स्थिति 1 करोड़ शिवलिंग के नाम पर पड़ा है. कोटि मतलब करोड़. कर्नाटक राज्‍य में स्थित इस कोटिलिंगेश्‍वर मंदिर की एक खूबी यह भी है कि इस मंदिर में विशालकाय शिवलिंग और नंदी भी स्थित है. जिसके कारण इसे सबसे ऊंचे शिवलिंग वाला मंदिर भी कहा जाता है. 

यह भी पढ़ें: अगले 5 महीने इन 4 राशि वालों को करेंगे मालामाल, बाबा वेंगा ने बताईं साल 2025 की सबसे अमीर राशियां, आसमान छुएगी शोहरत!

मनोकामना पूरी होने पर कराते हैं शिवलिंग की स्‍थापना 

कर्नाटक के कोलार जिले के कामां सांद्रा गांव में स्थित कोटिलिंगेश्वर धाम महादेव मंदिर में दर्शन करने के लिए देश-दुनिया से लोग आते हैं. मान्‍यता है कि इस मंदिर में दर्शन करने सुख-समृद्धि मिलती है, सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. मनोकामना पूरी होने पर लोग यहां अपनी सामर्थ्‍य के अनुसार 1 से 3 फीट का शिवलिंग यहां स्थापित करवाते हैं. जिसके कारण यहां लाखों की संख्‍या में शिवलिंग स्‍थापित हैं. 

यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर शनि-मंगल का ऐसा अद्भुत योग, नोटों के ढेर पर बैठेंगे 3 राशि वाले, पांचों उंगलियां घी में और सिर होगा कढ़ाई में!

108 फीट ऊंचा शिवलिंग  

कोटिलिंगेश्‍वर मंदिर में एक विशाल शिवलिंग भी है, जिसकी ऊंचाई 108 फीट है. साथ ही इस शिवलिंग के सामने शिव जी के प्रिय गण नंदी की 35 फीट ऊंची प्रतिमा भी है. साथ ही कोटिंगलेश्वर मंदिर के परिसर में 11 अन्य मंदिर भी हैं. इन मंदिरों में कई देवी-देवताओं की प्रतिमाएं विराजमान हैं. कहते हैं कि इस मंदिर में जब विशालकाय शिवलिंग के सामने खड़े होते हैं तो ऐसा लगता है मानो साक्षात महादेव के दर्शन कर रहे हों. 

यह भी पढ़ें: सूर्य ग्रहण लगने का समय नजदीक, भारत में कब से कब तक दिखेगा और कैसा होगा असर? एक क्लिक में जानें डिटेल्‍स

विवाह के लिए पीला धागा 

इस मंदिर में भक्‍त पीला धागा भी बांधते हैं. कोटिलिंगेश्‍वर मंदिर परिसर में दो वृक्ष हैं. मान्‍यता है कि इन पेड़ों पर पीला धागा बांधने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. खासकरके जिन लोगों के विवाह में बाधा आ रही हो, वे यहां पेड़ पर पीला धागा बांधें तो उनका जल्‍द विवाह होने के योग बनते हैं. 

साथ ही मंदिर प्रशासन भी निर्धन परिवारों की कन्याओं का विवाह नाममात्र शुल्क लेकर करवाता है. साथ ही विवाह के पूरे आयोजन की व्यवस्था भी करता है. सावन महीने के अलावा महाशिवरात्रि पर भी भक्‍तों की भारी भीड़ उमड़ती है. 

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Read More
{}{}