Guru Purnima 2025: वैदिक ज्योतिष में बृहस्पति ग्रह को सबसे शुभ ग्रहों में से एक माना गया है. इन्हें देवताओं के गुरु होने के कारण देवगुरु कहा जाता है और ग्रहों में सबसे विशाल होने के कारण ये गुरु ग्रह के नाम से प्रसिद्ध हैं. गुरु ज्ञान, धर्म, धन और आशीर्वाद के प्रतीक हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल गुरु पूर्णिमा 10 जुलाई को पड़ रही है. यह दिन गुरु और ज्ञान के प्रतीक बृहस्पति को समर्पित है. ऐसे में इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से कुंडली का गुरु दोष खत्म हो सकता है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि गुरु पूर्णिमा के दिन किन उपायों को करने से कुंडली का गुरु दोष खत्म हो सकता है.
गुरु दोष क्या है और इसके दुष्परिणाम क्या होते हैं?
बृहस्पति ग्रह शिक्षा, करियर, विवाह, संतान, स्वास्थ्य, धन-संपत्ति और आध्यात्मिक विकास का कारक है. जब कुंडली में गुरु अशुभ या पीड़ित स्थिति में होता है, तो व्यक्ति को शिक्षा में बाधा, एकाग्रता में कमी, करियर में रुकावटें, शादी में देरी, रिश्तों में तनाव, संतान सुख में विलंब, धन हानि और मानसिक अशांति का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा कुंडली में गुरु के कमजोर होने पर आत्मविश्वास में भी कमी आती है.
5 गुरुवार व्रत का संकल्प लें
गुरु पूर्णिमा से प्रारंभ कर लगातार 5 गुरुवार व्रत रखें. हर गुरुवार भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति की विधिवत पूजा करें. इससे गुरु ग्रह की कृपा प्राप्त होती है
और कुंडली का गुरु दोष दूर होता है.
पीले वस्त्र व सामग्री का दान करें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरु को पीला रंग अत्यंत प्रिय है, इसलिए गुरु पूर्णिमा के दिन पीली दाल, केसर और केला का दान करना चाहिए. ऐसा करने से गुरु ग्रह की कृपा प्राप्त होती है. इसके अलावा इस दिन पीले रंग के वस्त्रों का दान करना भी शुभ फलदायी होता है. यह दान भाग्य को बलवान बनाता है और रुके हुए कार्यों को गति देता है.
गुरु यंत्र की स्थापना करें
जिन छात्रों को पढ़ाई में परेशानी है या जिनका करियर अटका हुआ है, वे इस दिन गुरु यंत्र की स्थापना करें और प्रतिदिन उसका पूजन करें. यह यंत्र ज्ञान, धन, समृद्धि और आत्मबल प्रदान करता है.
केले के पेड़ में जल और दीपक
गुरु पूर्णिमा के दिन सुबह केले के पेड़ को हल्दी मिले जल से अर्घ्य दें. पीले फूल और चने की दाल चढ़ाएं. शाम को पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाएं. साथ ही, “ॐ बृं बृहस्पते नम:” मंत्र का 108 बार जप करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)