trendingNow12691334
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Laddu Gopal Ke Bhog: नमकीन, बिस्कुट से चाय कोल्ड ड्रिंक तक... लड्डू गोपाल को ये भोग लगाना सही या गलत?

Laddu Gopal Ke Bhog Niyam: क्या अपने लड्डू गोपाल को कोल्ड ड्रिंक, चाय, नमकीन या बिस्कुट का भोग लगाना सही है? लड्डू गोपाल की पूजा-सेवा से जुड़े नियमों के बारे में बहुत कुछ बताया जाचा हैं. ऐसे में आइए इस बारे में विस्तार से जानें. (Kya Laddu Gopal Ko Cold Drink Ya Chai Ka Bhog Lagana Sahi Hai?)

Laddu Gopal Ke Bhog
Laddu Gopal Ke Bhog
Padma Shree Shubham|Updated: Mar 23, 2025, 04:51 PM IST
Share

Laddu Gopal Puja: शास्त्रों में लड्डू गोपाल की पूजा-सेवा में नियम का पालन करने के बारे में बताया गया है. कुछ नियमों में भोग के बारे में बताया गया है. लड्डू गोपाल को कब और क्या भोग के रूप में अर्पित करें इसके बारे में भी बताया गया है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या लड्डू गोपाल को नमकीन, बिस्कुट, कोल्ड ड्रिंक या चाय जैसे खानपान का भोग लगाना चाहिए या नहीं. आइए इस बारे में विस्तार से जानें. 

चाय या कोल्ड ड्रिंक का भोग
लड्डू गोपाल को चाय या कोल्ड ड्रिंक का भोग नहीं लगाने के बारे में बताया जाता है क्योंकि यह बाहर से बनकर आता है. इसमें कई तरह की मिलावट हो सकती है. ऐसे में बाहरी चीजों का भोग लगाने बचना चाहिए. ज्यादा से ज्यादा घर पर बने खान पान का ही लड्डू गोपाल को भोग अर्पित करना चाहिए. हालांकि दूसरी ओर लोक धारणाओं में जो आप खा रहे हैं अगर वो सात्विक हो तो अपने लड्डू गोपाल को भोग के रूप में अर्पित कर सकते हैं. क्योंकि भगवान को सच्चे भाव से जो भी अर्पित करें वो स्वीकार्य कर लेते हैं. इसी तरह अगर चाय या जूस भी भोग के रूप में अर्पित कर रहे हैं तो आपको ध्यान रखना चाहिए कि चाय शुद्ध सात्विक रूप से बनी होनी चाहिए. हालांकि ध्यान रखें कोई ऐसी चीजें न अर्पित कर दें जिससे आपके लाला अप्रसन्न हो जाएं या उनकी सेवा में दोष लग जाए. 

लड्डू गोपाल को बिस्कुट का भोग
नियम के अनुसार, नमकीन व्यंजनों व बिस्कुट (Biscuit) का भोग अगर लड्‌डू गोपाल को लगा रहे हैं तो इसमें कोई दोष नहीं लगता. लेकिन इनकाोम शुद्ध होना और घर का बना होना जरूरी है. वहीं अगर आप बाजार की नमकीन बिस्कुट का भोग अर्पित कर रहे हैं तो आपको पैकेट को ध्यान से पढ़ना चाहिए, उसमें क्या क्या मिलाया गया है. जैसे अप अपने बच्चे की सेहत का ध्यान रखकर कुछ भी खिलाते हैं वैसे लड्डू होपाल को भी ध्यान से खिलाए पिलाएं. लहसून प्याज वाली चीजे या मिलावटी चीजों का भोग न अर्पित करें हो सके तो घर की बनी चीजों का भोग लगाएं. लड्‌डू गोपाल को भोग के रूप में घर शुद्धता से तैयार व्यंजन अर्पित करें. घर में शुद्धता से तैयार नमकीन व्यंजनों या बिस्कुट लड्‌डू गोपाल को भोग में दें. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Laddu Gopal Rules: जहां जाते हैं लड्डू गोपाल को भी अपने साथ ले जाते हैं? जानें ऐसा करना सही या सरासर गलत

और पढ़ें- Vastu Tips: ऑफिस डेस्क पर न रखें ये 4 पौधे, नहीं तो सहकर्मी करेंगे आपकी चुगली और रुक जाएगा प्रमोशन

Read More
{}{}