Can we dress Laddu Gopal in black clothes: भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप यानी लड्डू गोपाल को अगर घर में स्थापित किए हुए हैं तो आपको उनकी सेवा में कोई कमी नहीं करनी चाहिए. लोगों को इस बात को लेकर बहुत कन्फ्यूजन रहता है कि आखिर स्नान करवाने के बाद ठाकुर जी को कौन से रंग के वस्त्र धारण करवाएं. वहीं सबसे बड़ा सवाल तो यही होता है कि क्या कान्हा जी को काले रंग के वस्त्र पहना सकते हैं? आइए इस बारे में विस्कार से जानें साथ ही ये भी जानें कि लड्डू गोपाल को कौन से रंग के वस्त्र किस दिन पहनाएं.
लड्डू गोपाल को काले वस्त्र धारण करवाएं या नहीं
वैसे तो बाल गोपाल को किसी भी रंग का सुंदर वस्त्र धारण करवाया जा सकता है. पीला, केसरिया, लाल, हरा, गुलाबी जैसे रंग कान्हा जी को बहुत प्रिय है लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखें तो घर के बिगड़े काम भी बनने लगेंगे. अपने लड्डू गोपाल को जितना सुंदर सजाएंगे वो उतने ही प्रसन्न होकर कृपा बरसाएंगे. ध्यान रहे कि कभी भी गोपाल जी को फटे-पुराने या गंदे वस्त्र धारण न करवाएं. भले ही वस्त्र सस्ता हो लेकिन उसका सुंदर और शुद्ध होना जरूरी है.
काले रंगे के वस्त्र
जहां तक काले रंग के वस्त्र धारण करवाने की बात है तो जरूरी नहीं कि दिन गोपाल जी को काले रंग के कपड़े पहनाएं. ध्यान दें कि काला रंग नकारात्मक ऊर्जा को सोखता है और इसका संबंध शनि और राहु के प्रभाव से भी जिससे गोपाल जी परे हैं. ऐसे में काले रंगे के वस्त्र तो धारण करवा सकते हैं लेकिन हर दिन काले रंग के कपड़े न पहनाएं क्योंकि लड्डू गोपाल को पीला नीला जैसे कई रंग अति प्रिय है.
रंगों को लेकर बरते सावधावी
अगर कोई व्यक्ति शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या से लेकर राहु-केतु की महादशा को झेल रहा है तो उसे जोतिषीय परामर्श के बाद ही लड्डू गोपाल को काले वस्त्र पहनाने चाहिए. ताकि शनि की कुदृष्टि से बचा जा सके. वहीं लड्डू गोपाल को अगर काले रंग का वस्त्र धारण ही करवाना है तो शनिवार को शनि मंत्रों के जाप के साथ ही कान्हा जी को ड्रेस पहनाएं.
दिन के हिसाब से कौन से रंग हैं शुभ?
लड्डू गोपाल को दिन के अनुसार ही वस्त्र धारण करवाना चाहिए, इससे ठाकुर जी प्रसन्न होते हैं. आइए जानें कौन से दिन किस रंग के वस्त्र अपने लड्डू गोपाल को पहनाएं.
सोमवार को लड्डू गोपाल को सफेद रंग का वस्त्र पहनाएं. इस दिन हल्के नीले रंग के वस्त्र भी धारण करवा सकते हैं. लाल और केसरिया रंग मंगलवार को धारण करवाएं.
इसी तरह बुधवार को अगर हरे रंग का वस्त्र धारण करवाएं तो लड्डू गोपाल अति प्रसन्न होंगे और घर पर कृपा बरसाएंगे.
गुरुवार को ठाकुर जी को हल्के पीले या सुनहरे रंग के कपड़े धारण करवाने से घर में सकारात्मकता का प्रवेश होगा.
शुक्रवार को गुलाबी व सफेद धारण कर लड्डू गोपाल अति प्रसन्न होते हैं.
शनिवार को अगर गहरा नीला और बैंगनी रंग के वस्त्र लड्डू गोपाल को धारण करवाएं तो कृपा होगी.
रविवार को लड्डू गोपाल को नारंगी रंग के वस्त्र धारण करवाएं. इस दिन गहरा लाल रंग के कपड़े भी पहना सकते हैं.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Laddu Gopal Ki Seva: चंदन, फूलों की चादर और ठंडा पानी... जानें गर्मी में कैसे करें अपने लड्डू गोपाल की सेवा