Laddu Gopal Bhog: 14 मार्च को होली मनाई जाएगी. भगवान कृष्ण की जन्मभूमि ब्रज में तो होली की धूम 1 महीने पहले ही शुरू हो जाती है. वहीं लड्डू गोपाल के भक्त होली के दिन विशेष पूजा-अर्चना करते हैं. लड्डू गोपाल के साथ होली मनाते हैं. बल्कि जिन लोगों के घर में लड्डू गोपाल विराजमान हैं और उनकी रोजाना सेवा होती है, वे सबसे पहले लड्डू गोपाल के साथ ही होली खेलें. इसके बाद ही बाकी परिजनों, दोस्तों आदि के साथ होली खेलें. ऐसा करने से जीवन में खूब सुख-समृद्धि मिलती है. जानिए लड्डू गोपाल के साथ होली मनाने का सही तरीका व पूजा विधि.
यह भी पढ़ें: 1 महीने में होगा इतना लाभ पूरा साल कटेगा शानदार, 'सूर्य' देंगे करियर में अप्रत्याशित सफलता, खूब सारा पैसा
लड्डू गोपाल का शृंगार
होली के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और फिर लड्डू गोपाल को स्नान कराएं. लड्डू गोपाल को नए वस्त्र पहनाएं. होली के अवसर पर आप लड्डू गोपाल जी को रंग-बिरंगे वस्त्र पहनाना शुभ रहेगा. साथ ही उनका पूरा शृंगार करें. लड्डू गोपाल को माला, मुकुट पहनाएं. मोर पंख और बांसुरी भी सजाएं. उनका आसन भी सजाएं.
यह भी पढ़ें: शुक्रवार को मनी प्लांट में डाल दें ये एक चीज, तेजी से बढ़ेगा बैंक-बैलेंस
लड्डू गोपाल की होली
लड्डू गोपाल के साथ होली खेलने के लिए सबसे पहले एक थाली में स्वस्तिक बनाएं. फिर इस थाली में लड्डू गोपाल जी को विराजमान करें. सबसे पहले लड्डू गोपाल जी के चरणों में फूल अर्पित करें और फिर उनके ऊपर फूल व गुलाब की पंखुडि़यां बरसाते हुए फूलों की होली खेलें. इसके बाद लड्डू गोपाल के चरणों में गुलाल अर्पित करें. फिर लड्डू गोपाल को गुलाल लगाएं.
यह भी पढ़ें: 40 की उम्र के बाद सफल होते हैं इन तारीखों में जन्मे लोग, जरूर बनते हैं करोड़पति
इन बातों का रखें ध्यान
लड्डू गोपाल को सबसे पहले पीला रंग लगाएं. इसके बाद लाल, हरे, गुलाबी आदि रंग लगाएं. गलती से भी लड्डू गोपाल संग होली खेलने में काले रंग का उपयोग ना करें. साथ ही लड्डू गोपाल को हर्बल कलर या गुलाल ही लगाएं.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)