आज यानि 20 अक्टूबर को करवा चौथ व्रत पूरे देश में मनाया जा रहा है. महिलाएं अपने जीवनसाथी की लंबी उम्र, स्वास्थ्य और खुशी के लिए हर साल करवा चौथ का व्रत करती हैं. यह व्रत निर्जला रखा जाता है. महिलाएं इस व्रत में विधि-विधान से पूजा करती हैं और फिर चंद्रमा को देखकर और अपने पति के हाथ का पानी पीकर अपना निर्जला व्रत खोलती हैं.
इस दिन हर व्रती महिला को चांद का इंतजार रहता हैं. आपको बता दें कि करवा चौथ पर चंद्रमा निकलने का समय हर शहर में अलग-अलग होता है. बता दें की ये व्रत चांद के देखने के बाद ही पूरा माना जाता है. इसलिए बादलों के बीच छिपे चंद्रमा का इंतजार हर व्रत रखने वाली स्त्री को रहता है. आइए जानते हैं की आपके शहर में आज चांद दिखने का समय क्या होगा.
लगभग देश के हर शहर में चांद को देखने के बाद अब सुहागिनों का महापर्व करवा चौथ पूरा हो चला है.
Greater Noida moonrise time live: ग्रेटर नोएडा में दिखा करवा चौथ का चांद. सुहागिनों ने खोला अपना व्रत.
इस शहर में अभी है देरी
Karva Chauth 2024 moonrise in Jharkhand: झारखंड में चांद बादलों के पीछे छुपा हुआ है, महिलाएं व्रत तोड़ने के लिए अभी भी चांद का इंतजार कर रही हैं.
Karwa Chauth Moonrise Raipur Time: रायपुर में चांद निकलने में देरी, सुहागिनों को करना पड़ेगा इंतजार
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महिलाओं को चांद का दीदार करने के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. दरअसल, बादल छाने की वजह से चांद दिखाई देने में अभी थोड़ा और वक्त लगेंगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग 1 घंटे बाद चंद्रमां आसमान में दिखाई देंगी.
Kolkata moonrise time live: दिल्ली NCR के बाद कोलकाता में भी देखा गया चांद. पत्नियों ने अपने पतियों के हाथ से पानी ग्रहण किया और छलनी से चांद को देखकर व्रत खोला.
कई शहरों चांद का इंतजार पूरा होने के बाद महिलाएं सोशल मीडिया पर लगातार स्टेटस भी अपडेट कर रही हैं. पति के साथ खिलखिलाती महिलाओं ने व्रत तोड़कर अपने पति का आशीर्वाद प्राप्त किया है.
Karva Chauth 2024 moonrise in Bihar: बिहार में करवाचौथ का चांद नजर आ गया है. भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया, बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा, सीवान, लखीसराय, सुपौल, और किशनगंज में चांद निकल गया है.
Handsome चांद:
पौराणिक कथाओं के अनुसार चांद को सबसे हैंडसम देव माना गया है, जो समुद्र मंथन से निकले थें. एक कथा के अनुसार देव गुरु बृहस्पति की पत्नी तारा देवी चांद पर मोहित हो गई थीं. और बाद में दोनों ने भागकर शादी कर ली. तारा देवी और चांद को एक पुत्र भी हुआ जिसका नाम शुक्र पड़ा.
Karwa Chauth moonrise time live: देश के कई हिस्सों में चांद का दीदार हो चुका है. दिल्ली NCR समेत यूपी उत्तराखंड असम राज्यों में चांद को देखकर महिलाएं अपना व्रत खोल रही है.
भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में रहने वाली भारतीय महिलाएं भी करवाचौथ का व्रत रखती है, और अपने पति की लंबी उम्र की प्रार्थना करती है.
इन शहरों में दिखा चांद, खुशी से झूम उठीं महिलाएं!
महिलाओं का इंतजार हुआ खत्म इन राज्यों में निकल आया चांद गाजियाबाद, दिल्ली, पंजाब समेत हैदराबाद में भी हो गए है चांद के दीदार.
Karwa Chauth Moonrise Time Live: जानें आपके शहर में कितने बजे निकलेगा चांद
पुणे में चांद निकलने का समय - 08:34 pm
मुंबई में चांद निकलने का समय - 08:37 pm
बेंगलुरु में चांद निकलने का समय - 08:31 pm
सूरत में चांद निकलने का समय - 08:32 pm
ग्वालियर में चांद निकलने का समय - 08:19 pm
उज्जैन में चांद निकलने का समय - 8:25 pm
इंदौर में चांद निकलने का समय - 8 :26 pm
Guhawati moonrise time live: कई शहरों में चांद निकल आया है. बताया जा रहा है कि सबसे पहले चांद असम के गुहावाटी में निकला है. उसके बाद हिमाचल प्रदेश के शिमला और फिर उत्तर प्रदेश के अयोध्या में चांद के दर्शन हो गए हैं. चांद निकलने के बाद महिलाएं पूजा कर अपना करवा चौथ का व्रत खोल रही है.
मायानगरी मुंबई में भी कई बॉलीवुड हसीनाएं आज चांद को देखकर अपना व्रत तोड़ेंगी.
मुंबई में चांद निकलने का समय: 08:37 pm है.
Karva Chauth Chandigarh moonrise timing: करवाचौथ पर चांद भी खूब सताता है, कभी बादल में छिप जाता है तो कभी लंबा इंतजार करवाता है. चंडीगढ़ में 7:50 मिनट पर बताया गया था. औरतें अपने पति और परिवार के साथ चांद का इंतजार कर रही हैं. सुबह से निर्जला व्रत रख कर अपने पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती है. चंडीगढ़ में करवाचौथ के मौके पर लोग सूखना झील के किनारे जाते है, महिलाएं शादी के जोड़े में सज सवार कर अपने पति के साथ यहां जाती है. सूखना लेक पर जाके लोग इसे धूम धाम से करवाचौथ मनाते है और अभी भी स्त्रियां चांद के इंतजार में यहां पर रुकी हुई हैं.
Shimla moonrise time live: हिमाचल की राजधानी शिमला में करवा चौथ का चांद नजर आ चुका है. चांद निकले के बाद महिलाओं ने अर्घ्य देकर अपना व्रत खोल लिया है.
वहीं उदयपुर में चांद निकलने का समय: 08:19 pm था.
गांधीनगर में चांद निकलने का समय: 08:27 pm
अहमदाबाद में चांद निकलने का समय: 08:28 pm
Karwa Chauth Moonrise Pooja Vidhi : चांद निकलने पर ऐसे करें पूजा, जाने चंद्रमा पूजन विधि
महिलाएं चांद निकलने का बेसबरी से इंतजार कर रही हैं. ऐसे में चांद निकलने पर सबसे पहले चंद्रमा के दर्शन कर प्रणाम करें और फिर जल से अर्घ्य दें. थाली में चंदन, अक्षत, अबीर, गुलाल, फूल चढ़ाकर चांद की आरती करें. इसके बाद छलनी से अपने पति के दर्शन करें. फिर तिलक लगाकर आरती करें और पैर छूंकर पति के हाथों से पानी पीकर व्रत खोलें.
अयोध्या में भी दिखा चांद, सुहागिनों ने खोला व्रत
#WATCH | Uttar Pradesh: Moon sighted in Ayodhya on #KarwaChauth, women perform rituals as they break their fast. pic.twitter.com/fd0Zs2pyjd
— ANI (@ANI) October 20, 2024
इन शहरों में इतने बजे दिखेगा चांद का मुखड़ा:
पुणे में चांद निकलने का समय: 08:34 pm
चेन्नई में चांद निकलने का समय: 08:20 pm
बेंगलुरु में चांद निकलने का समय: 08:31 pm
जानें अपने शहर में चंद्रोदय का समय
पुणे में चांद निकलने का समय: 08:34 पी एम
चेन्नई में चांद निकलने का समय: 08:20 पी एम
बेंगलुरु में चांद निकलने का समय: 08:31 पी एम
भुवनेश्वर में चांद निकलने का समय: 07:40 पी एम
तिरुवनंतपुरम में चांद निकलने का समय: 08:44 पी एम
भोपाल में चांद निकलने का समय: 08:08 पी एम
इंदौर में चांद निकलने का समय: 08:15 पी एम
उज्जैन में चांद निकलने का समय: 08:15 पी एम
ग्वालियर में चांद निकलने का समय: 07:57 पी एम
रायपुर में चांद निकलने का समय: 07:55 पी एम
देहरादून में चांद निकलने का समय: 07:46 पी एम
हरिद्वार में चांद निकलने का समय: 07:46 पी एम
ऋषिकेश में चांद निकलने का समय: 07:45 पी एम
जयपुर में चांद निकलने का समय: 08:05 पी एम
उदयपुर में चांद निकलने का समय: 08:19 पी एम
गांधीनगर में चांद निकलने का समय: 08:27 पी एम
अहमदाबाद में चांद निकलने का समय: 08:28 पी एम
चंडीगढ़ में चांद निकलने का समय: 07:50 पी एम
शिमला में चांद निकलने का समय: 07:47 पी एम
जम्मू में चांद निकलने का समय: 07:51 पी एम
सूरत में चांद निकलने का समय: 08:32 पी एम
ईटानगर में चांद निकलने का समय: 06:50 पी एम
दिसपुर में चांद निकलने का समय: 07:00 पी एम
इंफाल में चांद निकलने का समय: 06:55 पी एम
कोहिमा में चांद निकलने का समय: 06:55 पी एम
शिलॉंग में चांद निकलने का समय: 07:01 पी एम
अगरतला में चांद निकलने का समय: 07:08 पी एम
आइजोल में चांद निकलने का समय: 07:03 पी एम
श्रीनगर में चांद निकलने का समय: 07:47 पी एम
मुंबई में चांद निकलने का समय: 08:37 पी एम
अमृतसर में चांद निकलने का समय: 08:05 पी एम
हिमाचल प्रदेश के शिमला में दिखा करवाचौथ का चांद
#WATCH | Himachal Pradesh: Moon sighted in Shimla on #KarwaChauth, women perform rituals as they break their fast. pic.twitter.com/4Q25Lnl0tD
— ANI (@ANI) October 20, 2024
Delhi NCR moonrise time live: सुहागिन इस महापर्व के दिन चांद निकलने का इंतजार कर ही है. लेकिन दिल्ली के आसापस के इलाकों में प्रदूषणहोने के कारण चांद के दर्शन नहीं हो पा रहे है. इसलिए देर हो रही है पर थोड़ी देर में चांद निकल आएगा.
Karwa chauth moonrise time live: लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी में चांद निकलने का समय
लखनऊ: 7:42
प्रयागराज: 7:42
कानपुर: 7:47
वाराणसी: 7:38
Karwa Chauth Moonrise Delhi Time: दिल्ली में कितने बजे होंगे चांद के दीदार
आज महिलाओं ने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है. इस साल 20 अक्टूबर को करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5:46 मिनट से लेकर 7:02 मिनट तक था. ऐसे में पूजा के बाद सभी महिलाओं को चांद का इंतजार है, जिसके दर्शन कर वो व्रत तोड़ेंगी. आपको बता दें राजधानी दिल्ली में चांद करीब 8 बजकर 15 मिनट पर निकलेगा.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.