Maha Shivratri Viral Video: देश के बाहर कई हिंदू मंदिर हैं और इनमें से कुछ बेहद प्रसिद्ध भी हैं. श्रीलंका, इंडोनेशिया, अमेरिका, दुबई जैसे कई देशों में खूब भारतीय रहते हैं और यहां पुराने हिंदू मंदिर भी हैं. साथ ही नए मंदिरों का निर्माण भी हो रहा है. आज महाशिवरात्रि पर देश भर के शिव मंदिरों में भक्तों की लाइन लगी है, फिर चाहे वह उज्जैन का महाकाल मंदिर हो या बाकी अन्य द्वादश ज्योतिर्लिंग. सोशल मीडिया के जरिए भक्त इन मंदिरों की पूजा-आरती के लाइव दर्शन भी कर रहे हैं. इसी बीच जापान में भगवान शिव की मूर्ति का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इसे एक जापानी कपल ने शेयर किया है.
यह भी पढ़ें: कैलाश पर्वत पर चढ़ने वाला दुनिया का एकमात्र शख्स, जो वापस जिंदा भी लौटकर आया, आने के बाद...
भगवान शिव का जापानी वर्जन!
जापान के इस कपल ने हर हर महादेव कहते हुए एक मंदिर का वीडियो शेयर किया है. इस मंदिर का नाम डायकोकुटेन है. इस बौद्ध मंदिर में भगवान बुद्ध के अलावा कई हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां हैं. इसमें भगवान शिव की भी मूर्ति है. हालांकि यह भारतीय मंदिरों में स्थापित भगवान शिव की मूर्ति से थोड़ी अलग है. इसलिए जापानी कपल शिव जी की मूर्ति के दर्शन कराते हुए, उसे शिव जी का जापानी वर्जन कहते हैं. जापान में भगवान शिव को कारोबार और सिंचाई से जुड़ा हुआ देवता माना जाता है.
यह भी पढ़ें: भगवान शिव को बेहद प्रिय होते हैं ये 5 राशि वाले लोग, वजह जानकर खुद पर इतराएंगे
इसके अलावा यह कपल हिंदू देवी माता सरस्वती के दर्शन भी कराते हैं. यहां तक कि इस मंदिर धन की देवी लक्ष्मी, धन कुबेर, गणेश जी, ब्रह्मा जी की मूर्तियां भी हैं.
यह भी पढ़ें: अब अगला कुंभ कहां? बस इतने दिन बाकी....तैयारियों में दिन-रात एक कर रही सरकार
जापान में हिंदू-बौद्ध मंदिर
कपल बताता है कि पुराने समय में भारतीय और बौद्ध लोग बड़ी संख्या में जापान आते थे. तब से ही जापान में बौद्ध और हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां हैं. समय के साथ बौद्ध, हिंदू और जापानी धर्म शिंतो आपस में साथ आ गए और इसी के चलते जापानी धर्म शिंतो के स्थलों में बुद्ध और हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां हैं. वीडियो के आखिर में जापानी कपल महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं भी देता है.
The Japanese version of #Shiv ji.
In Japan Shiv ji is called Daikukoten.
Har Har Mahadev#MahaShivratri
May Sanatana bring peace to all the continents. pic.twitter.com/xaVIkhV0yp
— Levina (@LevinaNeythiri) February 26, 2025