trendingNow12785566
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Trendy Names For Baby Boy: भगवान विष्णु के नाम पर रखें अपने लाडले का नाम, नन्हें राजकुमार पर रहेगी श्रीहरि की कृपा

Lord Vishnu Names For Baby Boy: हिंदू धर्म में विष्णुजी को समर्पित ज्येष्ठ माह का बहुत महत्व है. मान्यता है कि ज्येष्ठ माह भगवान विष्णु को प्रिय है और इस माह में जन्में बच्चों का नाम श्रीहरि के नाम पर रखें तो बच्चे पर हमेशा भगवान की कृपा बनी रहती है.

Lord Vishnu Names For Baby Boy
Lord Vishnu Names For Baby Boy
Padma Shree Shubham|Updated: Jun 03, 2025, 08:45 PM IST
Share

Lord Vishnu Names For Baby Boy: हिंदू धर्म में ज्येष्ठ माह का बहुत महत्व है. मान्यता है कि ज्येष्ठ माह भगवान विष्णु को अति प्रिय है और इस माह में श्रीहरि की विशेष पूजा का भी बहुत महत्व है. भगवान विष्णु को समर्पित इस महीने में अगर आपके घर में कोई नन्हा राजकुमार आया है यानी आपके घर बेटे का जन्म हुआ है तो आपको विष्णु के नाम पर या विष्णु जी से प्रेरित नाम पर अपने बेटे का नाम रखना चाहिए. ऐसा करने से आपके बेटे पर हमेशा भगवान विष्णु की कृपा बनी रहेगी. आइए कुछ नामों पर गौर करें जो श्रीहरि विष्णु से प्रेरित हैं. 

भगवान विष्णु से प्रेरित नामों की लिस्ट 
चक्रपाणि: यह विष्णु का वह नाम है क्योंकि उनके हाथ में  चक्र है. 
श्रीपति: श्रीपति का अर्थ है लक्ष्मीजी के पति.
हरि: विष्णु का एक नाम हरि है. जो विष्णु की सुंदरता को दर्शाता है. 
केशव: यह विष्णु के अवतार कृष्ण जी का नाम है जिसका अर्थ है "सुंदर केशों वाला"
माधव: यह विष्णु के अवतार कृष्ण जी का जो प्रेम और स्नेह का प्रतिक है.
मुरारि: यह विष्णु के अवतार कृष्ण जी का एक नाम है.
अच्युत: इस नाम का अर्थ है अनवरत या जो कभी नष्ट न हो. विष्णु के अमरत्व का प्रतीक
हृषीकेश: यह विष्णुजी नाम है जिसका अर्थ है अपने इंद्रियों के स्वामी.

ये हैं कुछ और नाम
प्रणव– इस नाम का संबंध पवित्र ध्वनि, भगवान विष्णु आदि से है
रिवांश– सफलता पाने की दृढ़ इच्छित व्यक्ति.
विट्ठल– इस नाम का अर्थ समृद्धि देने वाला यानी विष्णु जी.
ह्रदेव– भगवान विष्णु से जुड़ा नाम. 
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

और पढ़ें- Vastu Tips: नए शादीशुदा जोड़े का बेडरूम किस दिशा में होना शुभ? वास्तु नियम किया अनदेखा तो खराब होंगे रिश्ते

और पढ़ें- Ganga Dussehra 2025: महाकुंभ में डुबकी लगाने से चूक गए थे? तो इस दिन करें गंगा स्नान, मिलेगा पुण्य और खुलेगा मोक्ष का द्वार! 

और पढ़ें- Jagannath rath yatra 2025: रथ यात्रा के दिन घर में कैसे करें भगवान जगन्नाथ जी को प्रसन्न, होगी पुण्य फलों प्राप्ति

Read More
{}{}