trendingNow12797113
Hindi News >>धर्म
Advertisement

घर में इस वक्त होता है मां लक्ष्मी का प्रवेश, भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां

Maa Lakshmi Vastu: शास्त्रों में मां लक्ष्मी को धन की देवी के रूप में स्वीकार किया गया है. कहते हैं कि दिन के खास समय पर मां लक्ष्मी का घर में प्रवेश करती हैं.

घर में इस वक्त होता है मां लक्ष्मी का प्रवेश, भूलकर भी ना करें  ये 5 गलतियां
Dipesh Thakur|Updated: Jun 12, 2025, 10:24 AM IST
Share

Maa Lakshmi Vastu: हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को अत्यंत पूजनीय माना गया है. मां लक्ष्मी को धन और ऐश्वर्य की देवी माना जाता है. मान्यता है कि जिस व्यक्ति के ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा होती है, उसके घर में हमेशा सुख शांति बनी रहती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिन में ऐसा कौन सा वक्त होता है जब मां लक्ष्मी घर में प्रवेश करती हैं और उस समय कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए. 

घर में किस वक्त होता है मां लक्ष्मी का प्रवेश

ज्योतिषीयों की मानें तो मां लक्ष्मी घर में सूर्यास्त के बाद  प्रवेश करती हैं. इसलिए, इस समय पर घर का मुख्य द्वार कुछ देर के लिए जरूर खोलकर रखना चाहिए. इसके अलावा शाम के समय भी रोजाना घर में साफ-सफाई होनी चाहिए. साथ ही, घर के हर कोने में उजाला होना चाहिए. 

वहीं, घर के मुख्य दरवाजे पर भी रोशनी होनी चाहिए. इसके अलावा, शाम के वक्त घर के मुख्य द्वार और मंदिर में घी की दीपक जरूर जलाना चाहिए. साथ ही, शाम के वक्त तुलसी के पौधे को नहीं छूना चाहिए और न इस समय किसी से पैसों का लेनदेन करें. 

ध्यान रखें कि शाम के समय किसी से लड़ाई-झगड़ा न करें और अपनी वाणी पर संयम रखें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी का का वास आपके घर में जरूर होगा.  

घर में गंदगी और अव्यवस्था रखना

हिंदू धर्म और वास्तु शास्त्र के अनुसार मां लक्ष्मी स्वच्छता और सुंदरता की प्रतीक हैं। जिस घर में गंदगी, अव्यवस्था या टूटे-फूटे सामान भरे रहते हैं, वहां लक्ष्मी का वास नहीं होता.

जूठे बर्तन रातभर न रखें

दरवाजे पर गंदगी या जाले न लगने दें

टूटी हुई चीज़ें, खासकर घड़ी, शीशा, या इलेक्ट्रॉनिक सामान तुरंत ठीक कराएं या हटा दें

सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाना या कूड़ा बाहर फेंकना

मान्यता है कि संध्याकाल में झाड़ू लगाने या कूड़ा बाहर फेंकने से घर की समृद्धि बाहर चली जाती है.

शाम के समय झाड़ू न लगाएं

अनजाने में अगर सफाई करनी पड़े, तो कचरा घर में ही सुरक्षित रखें, सुबह निकालें

दीपक जलाकर घर के मुख्य द्वार और तिजोरी के पास रौशनी करें

दान, गरीबों की मदद से मुंह मोड़ना

लक्ष्मी केवल धन-संपत्ति नहीं बल्कि धर्म, करुणा और उदारता का भी प्रतीक हैं. जो व्यक्ति अपने पास धन होते हुए भी जरूरतमंदों की मदद नहीं करता, उसके धन में स्थायित्व नहीं रहता.

सप्ताह में एक दिन अन्न, वस्त्र, या यथाशक्ति दान करें.

गाय, गरीब, या जरूरतमंद बच्चों की मदद करें.

घर में आए भिखारी या संत को खाली हाथ न लौटाएं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Read More
{}{}