trendingNow12122198
Hindi News >>धर्म
Advertisement

माघ पूर्णिमा पर करें इनमें से एक भी चीज का दान, घर चलकर आएगा सुख-समृद्धि, सौभाग्‍य

Magh Purnima 2024: माघ पूर्णिमा का दिन भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करके उनकी कृपा पाने के लिए विशेष होता है. इस दिन पवित्र नदी में स्‍नान करने के बाद दान करना जीवन में सुख-समृद्धि लाता है. 

माघ पूर्णिमा पर करें इनमें से एक भी चीज का दान, घर चलकर आएगा सुख-समृद्धि, सौभाग्‍य
Shraddha Jain|Updated: Feb 22, 2024, 08:02 AM IST
Share

Magh Purnima 2024: हिंदू धर्म में पूर्णिमा और अमावस्‍या तिथि को विशेष महत्‍व दिया गया है. इसमें माघ महीने की पूर्णिमा तो बहुत खास मानी गई है. इस दिन प्रयागराज में संगम तट पर कल्‍पवास कर रहे गृहस्‍थजन माघ पूर्णिमा पर त्रिवेणी संगम में स्‍नान के बाद दान करते हैं और फिर से अपने गृहस्‍थ जीवन में वापस लौटते हैं. मान्‍यता है कि माघ महीने में भगवान विष्‍णु की पूजा करना मोक्ष की प्राप्ति कराता है. वहीं जो लोग पूरे महीने पूजा-आराधना नहीं कर पाए वे माघ पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्‍नान करके विधि-विधान से भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी की पूजा करके, दान करके भी पूरा फल प्राप्‍त कर सकते हैं. इस साल 24 फरवरी 2024 को माघ पूर्णिमा है. माघ पूर्णिमा के दिन कुछ चीजों का दान करने से सुख-सौभाग्य बढ़ता है. 

माघ पूर्णिमा पर करें इन चीजों का दान

माघ पूर्णिमा के दिन अपनी सामर्थ्‍य के अनुसार गरीबों को कपड़े, अनाज, गुड़ का दान करें. ऐसा करने से भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होते हैं. किस्‍मत का साथ मिलता है. धन वृद्धि के योग बनते हैं. यदि ऐसा संभव ना हो तो मंदिर में या किसी अन्‍नक्षेत्र में धन, अनाज का दान कर सकते हैं. इसके अलावा गरीब-जरूरतमंद लोगों को अपनी सामर्थ्‍य के अनुसार धन का दान करना भी बहुत लाभ देगा. पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्‍मी की पूजा करना, कन्‍याओं को खीर खिलाना बहुत लाभ देता है. इससे मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होकर खूब धन-दौलत देती हैं. 

धन प्राप्ति का उपाय 

यदि कर्ज, आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो माघ पूर्णिमा पर मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए एक खास उपाय कर सकते हैं. इसके लिए माघ पूर्णिमा की सुबह स्‍नान करके तुलसी जी को जल चढ़ाएं. फिर शाम को दीपक लगाएं. चंद्रोदय के समय चंद्रमा को कच्चे दूध में चीनी और चावल मिलाकर अर्घ्‍य दें. अर्घ्‍य देते समय 'ॐ स्रां स्रीं स्रौं स: चन्द्रमसे नम:' या 'ॐ ऐं क्लीं सोमाय नम:'  मंत्र का जाप करें. 

फिर धन की देवी मां लक्ष्‍मी की पूजा करें, पूजा में 11 कौड़ियां चढ़ाकर उन पर हल्दी से तिलक करें. खीर या दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं. अगले दिन स्‍नान करने के बाद पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं. मिठाई अर्पित करें. फिर जिन कौड़ियों की पूजा की थी, उन्‍हें लाल कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में रख लें. इससे मां लक्ष्‍मी की कृपा से धन बढ़ने लगेगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Read More
{}{}