trendingNow12636278
Hindi News >>धर्म
Advertisement

Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि पर घर ले आएं ये 3 चीजें, पूरे साल जमकर कृपा बरसाएंगे भगवान शिव

Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि के दिन कुछ विशेष वस्तुओं को घर में लाने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है. आइए जानते हैं वे तीन पवित्र वस्तुएं.

Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि पर घर ले आएं ये 3 चीजें, पूरे साल जमकर कृपा बरसाएंगे भगवान शिव
Dipesh Thakur|Updated: Feb 07, 2025, 06:12 PM IST
Share

Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र पर्व माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था. वैदिक पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को हर साल महाशिवरात्रि मनाई जाती है. इस दिन भगवान शिव के भक्त उपवास रखते हैं, शिवजी का अभिषेक करते हैं और विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. मान्यतानुसार महाशिवरात्रि के दिन कुछ चीजों को घर लाने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. 

महाशिवरात्रि 2025 तिथि

चतुर्दशी तिथि प्रारंभ- 26 फरवरी 2025 को सुबह 11:08 बजे

चतुर्दशी तिथि समाप्त- 27 फरवरी 2025 को सुबह 8:54 बजे

हिंदू पंचांग के अनुसार, महाशिवरात्रि 2025 का पर्व 26 फरवरी (बुधवार) को मनाया जाएगा.

शिव परिवार की प्रतिमा या चित्र

महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का पूरा परिवार (माता पार्वती, भगवान गणेश, भगवान कार्तिकेय, नंदी और अन्य गणों सहित) का चित्र अथवा मूर्ति घर में लाना अत्यंत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से परिवार में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

पारद शिवलिंग

महाशिवरात्रि के दिन पारद शिवलिंग घर लाना अत्यंत फलदायी माना जाता है. इसे घर में स्थापित करने से न केवल भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है, बल्कि वास्तु दोष, कालसर्प दोष और पितृ दोष भी समाप्त होते हैं. पारद शिवलिंग को नियमित जल और बेलपत्र अर्पित करने से जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं.

रुद्राक्ष

महाशिवरात्रि के दिन रुद्राक्ष घर लाना बेहद शुभ माना जाता है. रुद्राक्ष को स्वयं भगवान शिव का स्वरूप कहा जाता है. अगर इसे महाशिवरात्रि के दिन विधि-विधान से गंगाजल या पंचामृत से अभिषेक कर घर में स्थापित किया जाए और 108 बार 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जाप किया जाए, तो यह अत्यंत शुभ फल देता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रुद्राक्ष धारण करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और व्यक्ति के जीवन में सुख, शांति और सफलता आती है.

 (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Read More
{}{}