trendingNow12657506
Hindi News >>धर्म
Advertisement

म‍हाशिवरात्रि के दिन ना करें ये काम, मुसीबतें रोज करेंगी तांडव

Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि का दिन बेहद पवित्र और खास होता है. इस दिन कोई भी ऐसा काम ना करें जो शिव जी को नाराज कर दे.

म‍हाशिवरात्रि के दिन ना करें ये काम, मुसीबतें रोज करेंगी तांडव
Shraddha Jain|Updated: Feb 23, 2025, 01:49 PM IST
Share

Shivratri Puja Vidhi: हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. इस साल महाशिवरात्रि 26 फरवरी, बुधवार को है. महाशिवरात्रि को तड़के सुबह से लेकर देर रात तक भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जाती है. भगवान शिव की रात्रिकालीन पूजा का तो विशेष महत्‍व है. इ‍सलिए शिव भक्‍त महाशिवरात्रि की पूरी रात जागरण करके माता पार्वती और भगवान शिव की आराधना करते हैं. महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था. यह भी मान्‍यता है कि म‍हाशिवरात्रि के दिन ही महादेव शिवलिंग रूप में प्रकट हुए थे. चूंकि शिवरात्रि भगवान शिव को प्रसन्‍न करके उनकी कृपा पाने का होता है, लिहाजा इस दिन ऐसी कोई गलती ना करें जो भगवान शिव को नाराज कर सकती है. वरना जीवन में मुसीबतों का अंबार लग सकता है. साथ ही शिव पूजा के नियमों का ध्‍यान रखते हुए पूजा-अभिषेक करें.

यह भी पढ़ें: 1 साल तक नोटों में गोते लगाएंगे 6 राशि वाले लोग, 'गुरु' बना देंगे राजा, खुद इतराएंगे अपनी किस्‍मत पर

शिव पूजा में ना करें ये गलती

- महाशिवरात्रि के दिन शिव जी का अभिषेक करते समय ध्‍यान रखें कि शिवलिंग पर कांसे के बर्तन से दूध या जल नहीं चढ़ाएं. ऐसा करना बहुत अशुभ होता है. सोने, चांदी या तांबे के पात्र से ही अभिषेक करें.

- महाशिवरात्रि के दिन काले रंग के कपड़े ना पहनें. विशेष तौर पर पूजा करते समय तो ऐसा बिल्‍कुल ना करें.

 

- महाशिवरात्रि के दिन मांस-मदिरा, प्‍याज-लहसुन जैसी तामसिक चीजों का सेवन गलती से भी ना करें.

- शिवलिंग पर तुलसी, सिंदूर, केतकी, कमल और कनेर के फूल चढ़ाना वर्जित है. लिहाजा पूजा में इनका उपयोग ना करें. ना ही शिवलिंग पर टूटे हुए या खंडित चावल चढ़ाएं.

यह भी पढ़ें: 29 मार्च से इस राशि पर शुरू होगी साढ़ेसाती, शनि के कहर से जीवन में मचेगा हाहाकार

- महाशिवरात्रि के दिन मन में बुरे विचार ना लाएं. ना किसी से बुरे शब्‍द कहें. अपना मन शिव जी की आराधना में लगाएं.

- शिवरात्रि व्रत में अनाज ना खाएं. इसमें फलाहार का ही सेवन करें.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Read More
{}{}