Mangalwar Ke Upay in hindi: हनुमान जी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अनन्य भक्त हैं. मंगलवार का दिन हनुमान जी की आराधना और पूजा के लिए विशेष रूप से समर्पित है. इस दिन बजरंगबली की राम जी के साथ पूजा और अर्चना करने से जीवन के सभी संकटों का नाश होता है और भय से मुक्ति मिलती है. जीवन की परेशानियों से पार पाने के लिए मंगलवार के दिन व्रत का संकल्प करने और कुछ विशेष उपाय करने से जातक की सभी इच्छाओं की पूर्ति हो सकती है. साथ ही जीवन में सदैव सुख बना रह सकता है. आइए इन उपायों के बारे में जानें.
मंगलवार के उपाय
मंगलवार के दिन बजरंगबली को बूंदी और बेसन के लड्डू अर्पित करें तो हनुमान जी अति प्रसन्न होते हैं और साधक को इच्छानुसार वरदान देते हैं.
जीवन के दुखों और संकटों का अंत नहीं हो रहा है तो मंगलवार के दिन पूजा के समय सच्चे मन से अगर हनुमान जी के सामने राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें तो लाभ होगा.
राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करने से जीवन के संकटों का नाश होता है. घर में खुशियों का आगमन होता है और वैवाहिक जीवन में खुशियां आती हैं.
अगप घर में कोई छोटा बच्चा है जो बात बात पर रोता रहता है तो मंगलवार के दिन पेरेंट्स को नीलकंठ का पंख बच्चे के बिस्तर के नीचे रखना चाहिए.
हनुमान जी को प्रसन्न करने का सरल उपाय ये है कि मंगलवार की शाम को उन्हें केवड़े का इत्र अर्पित करें. इसके साथ ही गुलाब अर्पित करें.
अगर आपके वैवाहिक जीवन कठिनाइयां ही कठिनाइयां हैं तो मंगलवार के दिन मसूर की दाल का दान करें. लाभ होगा.
मंगलवार को मंगल ग्रह से जुड़ी चीजें जैसे तांबा, लाल चंदन और मसूर का दान करना अति शुभ फलदायक माना जाता है. इससे मंगल ग्रह संतुलित रहता है.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)